उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बढ़ता जा रहा है पिगमेंटेशन? 2 चीजों से करें दूर
- May 12, 2025
- 0
Last Updated:May 12, 2025, 12:37 IST फ्लैक्स सीड और राइस पाउडर से बना फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. यह कोरियन स्किन केयर टिप्स
Last Updated:May 12, 2025, 12:37 IST फ्लैक्स सीड और राइस पाउडर से बना फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. यह कोरियन स्किन केयर टिप्स
Last Updated:
पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक आसान और असरदार फेस पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
Pigmentation Home Remedy: चेहरे पर पिगमेंटेशन आना एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसे दूर करना उतना आसान नहीं होता. पिगमेंटेशन के कारण चेहरे पर काले धब्बे या रंग के असमान हिस्से हो सकते हैं, जो न सिर्फ त्वचा की सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं. हालांकि, अगर आप नेचुरल उपायों की मदद से पिगमेंटेशन को दूर करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे आपकी इस समस्या को दूर करने के काम आ सकते हैं. यहां हम एक खास कोरियन DIY फेस पैक(Korean Face Pack) की विधि शेयर कर रहे हैं, जिससे आप न केवल पिगमेंटेशन को कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग भी बना सकते हैं.
पिगमेंटेशन दूर करने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय–
पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक आसान और असरदार फेस पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं. इसमें आपको सिर्फ दो सामग्री चाहिए. इन दोनों के मिश्रण से आपकी त्वचा पर निखार आएगा और पिगमेंटेशन के निशान जल्दी हल्के हो जाएंगे.
सामग्री:
फ्लैक्स सीड – 2 टेबल स्पून
राइस पाउडर – 2 टेबल स्पून
विधि:
-सबसे पहले एक गिलास पानी किसी बर्तन में उबालने के लिए रखें. जब पानी उबलने लगे, तब उसमें 2 टेबल स्पून फ्लैक्स सीड डालें.
