January 29, 2026
Trending

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बढ़ता जा रहा है पिगमेंटेशन? 2 चीजों से करें दूर

  • May 12, 2025
  • 0

Last Updated:May 12, 2025, 12:37 IST फ्लैक्स सीड और राइस पाउडर से बना फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. यह कोरियन स्किन केयर टिप्‍स

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बढ़ता जा रहा है पिगमेंटेशन? 2 चीजों से करें दूर

Last Updated:

फ्लैक्स सीड और राइस पाउडर से बना फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. यह कोरियन स्किन केयर टिप्‍स त्वचा को न सिर्फ बेदाग बनाने का काम करता है, बल्कि नमी और ग्लो भी प्रदान करता है. नियमित उपयोग से कुछ …और पढ़ें

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बढ़ता जा रहा है पिगमेंटेशन? 2 चीजों से करें दूर

Yashoraj IT Solutions

पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक आसान और असरदार फेस पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • फ्लैक्स सीड और राइस पाउडर से बना फेस पैक पिगमेंटेशन कम करता है.
  • फेस पैक त्वचा को नमी और ग्लो प्रदान करता है.
  • नियमित उपयोग से कुछ ही हफ्ते में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.

Pigmentation Home Remedy: चेहरे पर पिगमेंटेशन आना एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसे दूर करना उतना आसान नहीं होता. पिगमेंटेशन के कारण चेहरे पर काले धब्बे या रंग के असमान हिस्से हो सकते हैं, जो न सिर्फ त्वचा की सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं. हालांकि, अगर आप नेचुरल उपायों की मदद से पिगमेंटेशन को दूर करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे आपकी इस समस्‍या को दूर करने के काम आ सकते हैं. यहां हम एक खास कोरियन DIY फेस पैक(Korean Face Pack) की विधि शेयर कर रहे हैं, जिससे आप न केवल पिगमेंटेशन को कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी त्वचा को हेल्‍दी और ग्लोइंग भी बना सकते हैं.

पिगमेंटेशन दूर करने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक आसान और असरदार फेस पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं. इसमें आपको सिर्फ दो सामग्री चाहिए. इन दोनों के मिश्रण से आपकी त्वचा पर निखार आएगा और पिगमेंटेशन के निशान जल्दी हल्के हो जाएंगे.

सामग्री:
फ्लैक्स सीड – 2 टेबल स्पून
राइस पाउडर – 2 टेबल स्पून

विधि:
-सबसे पहले एक गिलास पानी किसी बर्तन में उबालने के लिए रखें. जब पानी उबलने लगे, तब उसमें 2 टेबल स्पून फ्लैक्स सीड डालें.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar