Trending

उपकप्तान बनने के बाद कैसे बदल गया गिल का गेमप्लान ?

Last Updated:

कटक के मैदान पर शुभमन गिल ने जिस तरह से आते ही इंगलिश पेस बॉलर्स के खिलाफ पुल और ड्राइव शॉट्स खेले उसने इंग्लैंड पहले 10 ओवर में बैकफ़ुट पर आ गया . गिल और रोहित शर्मा ने पहले 10 ओवर में 84 रन बनाए . 17वें ओवर म…और पढ़ें

उपकप्तान बनने के बाद कैसे  बदल गया गिल का गेमप्लान ?

पहले नागपुर और फिर कटक में गिल ने लगाया अर्धशतक

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 60 रन बनाए.
  • गिल और रोहित ने पहले 10 ओवर में 84 रन जोड़े.
  • गिल ने 48 पारियों में 20 बार 50+ रन बनाए.

नई दिल्ली. ज़िम्मेदारी इंसान में क्या फ़र्क़ ला सकती है ये तब पता चला है जब वो इंसान विपरीत परिस्थितियों में भी निखरकर सबके सामने चमकता रहें . वैसे भी कहावत है कि क्लास के सबसे बदमाश बच्चे को अगर मानीटर बना दे तो ज़िम्मेदारी उसको सुधार देती है . क्रिकेट के मैदान पर भी ये कहावत लागू होती है .

शुभमन गिल जब ऑस्ट्रेलिया से लौटे तो किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी कि उनको टीम का उपकप्तान बना दिया जाएगा पर शायद सेलेक्टर्स के गिल में वो बदमाश बच्चा दिख रहा जिसको मानीटर बनने और ज़िम्मेदारी उठाने की क़ाबिलियत नज़र आ रही थी . उपकप्तान बनने के बाद गिल ने अपना गेम प्लान कैसे बदला वो हर कोई देख रहा है.

उपकप्तान का बदला गेमप्लान

जब फॉर्म लौटे और सितारे आपके साथ हों तो जितना भुना सकते हैं उतना भुना लेना चाहिए . ये बात युवा शुभमन गिल उप कप्तान बनते ही समझ गए.. जिसका सबूत गिल की दो बैक टू बैक हॉफ सेंचुरी है . नागपुर में मैच विनिंग इनिंग पारी खेलने के बाद कटक में जब गिल क्रीज पर उतरे तो सामने 305 रन का लक्ष्य था . शुभमन गिल ने जिस तरह से आते ही इंगलिश पेस बॉलर्स के खिलाफ पुल और ड्राइव शॉट्स खेले उसने इंग्लैंड पहले 10 ओवर में बैकफ़ुट पर आ गया . गिल और रोहित शर्मा ने पहले 10 ओवर में 84 रन बनाए . खास तौर पर शुभमन गिल ने आज लेग साइड में कई खूबसूरत शॉट्स खेले .17वें ओवर में जब गिल आउट हुए तो 136 रन का मज़बूत आधार वो टीम के लिए रख चुके थे . .गिल ने अपनी 60 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का लगाया. रोहित आज बड़ी पारी खेल पाए तो उसमें भी शुभमन के फ़ॉर्म का बड़ा रोल रहा .

शुभमन का शानदार रिकॉर्ड

नागपुर में शुभमन गिल ODI क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए थे अब उसमें कटक की पारी भी जुड़ गई है . गिल ने ऐसा करने के लिए कुल 48 पारियां ली. बता दें, भारतीय उप-कप्तान के नाम वनडे क्रिकेट में 15 अर्धशतक के साथ 6 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी है.इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम था.उन्होंने 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 50 पारियां ली थी. इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और शिखर धवन भी हैं, जिन्होंने यह 20 बार 50 रन का आंकड़ा क्रमश: 56, 52 और 57 पारियों में छुआ था .

homecricket

उपकप्तान बनने के बाद कैसे बदल गया गिल का गेमप्लान ?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन