उद्घाटन के छह माह बाद भी मॉडल अस्पताल में चालू नहीं हुई आइसीयू, मरीज परेशान

Last Updated:
Health Department: सीतामढ़ी के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन 6 महीने पहले हुआ, लेकिन आईसीयू अभी तक चालू नहीं हुआ है. सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार सेन ने डॉक्टरों की कमी को कारण बताया.

मॉडल अस्पताल की तस्वीर
हाइलाइट्स
- उद्घाटन के छह माह बाद भी मॉडल अस्पताल का आईसीयू नहीं हुआ चालू
- आईसीयू न होने से मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है
- सिविल सर्जन ने डॉक्टरों की कमी को आईसीयू न चालू होने का कारण बताया
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिले का मॉडल अस्पताल उद्घाटन के 6 महीने चालू कर दिया गया, इसके बावजूद आईसीयू का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. जिससे गंभीर मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मॉडल अस्पताल में आईसीयू नहीं होने के कारण मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.
अरमान पर फिरा पानी
कई बार आर्थिक रूप से कमजोर लोग समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से बड़ी परेशानी में पड़ जाते हैं. लोग भटक रहे है, जबकि इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद लोगो के मन में आश जागी थी, यहां अब समुचित इलाज किया जाएगा. लेकिन, लोगों के अरमान पर पानी फिर नई. अब यहां बड़ा करोड़ों का लाकर से बना अस्पताल लोको को मुंह चिढ़ाने का काम आर रहा है.
सिविल सर्जन ने बताई ये परेशानी
कई बार तो मुजफ्फरपुर, पटना जाते रास्ते में मरीज दम तोड़ देता हैं. जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आईसीयू जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का उपलब्ध न होना स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा अखिलेश कुमार सेन बताया कि डाक्टरों की कमी के कारण आईसीयू को चालू करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि कुछ डाक्टर ट्रेनिंग में गए हुए हैं, तो कुछ का अन्य जगहों पर स्थानांतरण हो गया है. इस वजह से आइसीयू शुरू करने में परेशानी हो रही है.
प्रतिदिन इतने मरीज को किया जाता है रेफर
हालांकि, इसके सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए गए हैं और जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा. बतादे की बीते वर्ष 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पटना से मॉडल अस्पताल भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. इसी में आइसीयू वार्ड भी है. आईसीयू वार्ड चालू नहीं होने से प्रतिदिन करीब 100 से अधिक मरीज सदर अस्पताल से वापस लौट जाते हैं तो दो से तीन दर्जन मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.
Sitamarhi,Sitamarhi,Bihar
March 16, 2025, 23:09 IST
