उत्तराखंड में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आज कैसा रहेगा मौसम?

Last Updated:
Uttarakhand Weather Alert: मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा लेकिन आज (शुक्रवार) कुछ पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने और कुछ जगह बहुत हल्की बारि…और पढ़ें

आज कुछ पर्वतीय इलाकों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है.
देहरादून. हाल ही में उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के मौसम में कई बदलाव देखने को मिले. राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी गई, जिसका असर राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी हुआ. मौसम में हेरफेर होने से ठंड लौटती हुई नजर आई. अचानक मौसम में बदलाव से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई थी लेकिन अब मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ हो गया है. बारिश के होने से खेती-बागवानी को फायदा हुआ, खासकर उन इलाकों में जहां सिंचाई बारिश पर ही निर्भर करती है. गेहूं की फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल गया है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान है क्योंकि फिलहाल राज्य में बारिश की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. हालांकि 7 मार्च यानी आज राज्य के कुछ पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने और कुछ जगह बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में पिछले दिनों हुई बारिश से अब तक ठंडी हवाएं चल रही हैं लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज धूप खिल रही है. पहाड़ी इलाकों में तेज धूप से बर्फ पिघल रही है, जिस कारण मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठिठुरन भरी हवाएं चल रही हैं. तापमान मार्च के महीने में भी फरवरी जितना कम दर्ज किया जा रहा है.
गुरुवार को साफ रहा आसमान
गुरुवार को राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में आसमान साफ रहा और सर्द हवाएं चलने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून में चटख धूप खिली रहेगी जबकि दोपहर या शाम के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.9 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिन देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 86 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Dehradun,Uttarakhand
March 07, 2025, 04:46 IST
