Trending

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आज इन 5 जिलों में होगी बारिश!

Last Updated:

Uttarakhand Weather Updates: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि आज यानी 19 जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आज इन 5 जिलों में होगी बारिश!

आज पांच जिलों में बारिश की संभावना है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में मौसम हर दूसरे दिन करवट ले रहा है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक में दोपहर के समय गर्मी देखने को मिल रही है, तो सुबह और रात को ठिठुरन से लोगों का बुरा हाल है. मैदानी जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है, जो वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा रहा है. शनिवार को राज्य के ज्यादातर जनपदों का मौसम शुष्क रहा, धूप खिली रही और तापमान में बढ़ोतरी देखी गई लेकिन मौसम विभाग ने आज (रविवार) प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. किसी भी जिले के लिए मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो आज आंशिक रूप से आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मुक्तेश्वर का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 20.6  डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 131 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

चमोली में जम गए पानी के स्रोत
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली थी. नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में पारा शून्य से नीचे चला गया था, तो चमोली में पानी के स्रोत जमने लगे थे. बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई थीं. स्थानीय प्रशासन ने मशीनों की मदद से मार्ग खुलवाए. वहीं सड़क पर बर्फ की परत पर पाला गिरने से वाहनों के फिसलने की घटनाएं भी देखने को मिलीं. इस समस्या से निपटने के लिए सड़कों पर चूने का छिड़काव कराया गया.

homeuttarakhand

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आज इन 5 जिलों में होगी बारिश!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन