उत्तराखंड में ऑपरेशन जिंदगी जारी, आज फिर बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

Live now
Last Updated:
Uttarakhand Weather Today Live Update: उत्तराखंड में मौसम कहर बरपा रहा है, यहां 28 फरवरी हो हुई बर्फबारी और ग्लेशियर की टूटने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. यहां जानिए पल-पल की अपडेट्स…

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के आसार.
देहरादूनः उत्तराखंड में अचानक मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. यहां बीते दिन भारी बर्फबारी के बाद आज (1 मार्च) को भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में भारी बारिश सहित बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली. इसी बीच बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
चमोली के बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे ग्लेशियर टूटने की घटना प्रशासन को मिली जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर रेस्क्यू के लिए आईटीबीपी आर्मी और बीआरओ से मदद मांगी. आइटीबीपी आर्मी की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्लेशियर के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कड़ी मशक्कत की गई. दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास लगभग 10 से अधिक मजदूरों को एवलांच के अंदर से बाहर निकल गया, जिनको निकट आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
Dehradun,Uttarakhand
March 01, 2025, 07:35 IST
