उत्तराखंड के चमौली में आए एवलंच में हिमाचल के 7 लोग लापता, लिस्ट आई सामने

Last Updated:
Chamoli Mana Village Avalanche: उत्तराखंड के चमौली जिले में बर्फबारी के बीच कुबेर पर्वत पर एलवांच से बीआरओ के 55 मजदूर दब गए, जिनमें से 33 को सेना ने बचा लिया है. हिमाचल प्रदेश के सात मजदूर भी शामिल हैं.

उत्तराखंड के चमौली के माणा गांव में एवलांच में हिमाचल के लोग भी फंसे हुए हैं.
हाइलाइट्स
- उत्तराखंड में एलवांच से 55 मजदूर दबे, 33 बचाए गए.
- हिमाचल प्रदेश के सात मजदूर लापता.
- रेस्क्यू किए गए लोगों की लिस्ट जारी.
शिमला. उत्तराखंड के चमौली जिले में बर्फबारी के बीच कुबेर पर्वत पर एलवांच आने से बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के 55 मजदूर दब गए. अब तक 33 मजदूरों को सेना ने बचा लिया है, जबकि औरों की तलाश जारी है. अब इन मजदूरों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के भी सात मजदूर शामिल हैं. हालांकि, यह अब तक पता नहीं चला है कि रेस्क्यू किए गए लोगों में हिमाचल प्रदेश के लोग भी शामिल हैं या नहीं.
जानकारी के अनुसार, बीआरओ की तरफ से जारी लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मोहिंदर पाल, जितेन्द्र सिंह, पंकज, गोपाल दत्त, हरमेश चंद का नाम शामिल है. इन लोगों के घर के पते के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है. वहीं, मजूदरों में लापता हुए हुए विपन कुमार, चंबा के कलेला के वार्ड-2 के रहने वाले हैं. इसी तरह, सुनील कांगड़ा के फतेहपुर के दुमाल के सुनील कुमार भी लापता हैं. हिमाचल के दो लोगों के एड्रेस जारी हुए हैं.
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, “वहां खराब मौसम बना हुआ है. मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कल दो बार कंट्रोल रूम का दौरा किया. उन्होंने हर चीज का विस्तृत अपडेट मांगा. बचाव और राहत कार्य तेजी से हो रहे हैं. कल तक 55 में से 33 लोगों को बचा लिया गया था. अभी भी 22 लोगों को बचाना बाकी है. उनके लिए बचाव और राहत कार्य जारी हैं. 200 से अधिक लोग मौके पर भेजने के लिए तैयार हैं. चार हेलीकॉप्टर काम कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.”
भारतीय वायुसेना का एक Mi-17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय
उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक Mi-17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर है. मौसम साफ होते ही वह यहां होगा. जोशीमठ में मौसम साफ हो रहा है. हम माणा के पास एक हेलीपैड बना रहे हैं क्योंकि हमारा हेलीपैड बर्फ से ढका हुआ है. बर्फ हटाने का काम चल रहा है. हमें उम्मीद है कि हेलीपैड तैयार होने के बाद बचाव और राहत कार्य और तेज हो जाएंगे…रात में बचाव कार्य रोक दिया गया था क्योंकि लगातार बर्फबारी हो रही थी…यह सुनिश्चित करने के लिए कि बचाव और राहत टीमों को कोई खतरा न हो, रात में ऑपरेशन रोक दिया गया था. यह सुबह फिर से शुरू हो गया है…हमारी मेडिकल टीम जोशीमठ में तैयार है. उनके पास सभी आवश्यक दवाएं हैं…उन्हें ब्रीफ किया गया है. सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मेहनत से काम कर रहे हैं.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 01, 2025, 08:36 IST
