ईरान से भारतीय छात्रों को किस रास्ते निकाला जा रहा, कब पहुंचेंगे घर?
- June 16, 2025
- 0
Last Updated:June 16, 2025, 21:33 IST Indian Stuck in Iran News: इजरायल के हमलों के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय सक्रिय है.
Last Updated:June 16, 2025, 21:33 IST Indian Stuck in Iran News: इजरायल के हमलों के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय सक्रिय है.
Last Updated:
ईरान में भारतीय छात्र फंसे हैं. (News18)
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इजरायल की सेना ईरान पर लगातार आक्रामक है. राजधानी तेहरान सहित अन्य बड़ी शहरों पर लगातार इजरायल हमले कर रहा है. इसी बीच बड़ी संख्या में भारतीय भी ईरान में फंस गए हैं. वो भारत सरकार से युद्धग्रस्त ईरान से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं. विदेश मंत्रालय भारतीयों की मदद करने के लिए सक्रिय हो गया है. ईरान में भारत के मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों की भरमार है. वो युद्ध के बीच वापस अपने घर लौटना चाहते हैं. युद्ध के बाद ईरान का एयर स्पेस बंद है. ऐसे में सड़क के जरिए एमईए छात्रों को बॉर्डर के रास्तें बचाने की योजना बना रहा है.
तैयार हो रही छात्रों की लिस्ट
क्या है विदेश मंत्रालय का प्लान?
कब तक भारत पहुंचेंगे छात्र?
पहली खेप ईरान के उर्मिया विश्वविद्यालय की बस अगर रिलीज हो गई तो जल्द ही अर्मेनिया के नॉर्डुज़ बॉर्डर तक जाएगी, वहां पहुंचे व्यक्तियों को हवाई मार्ग से भारत भेजा जाएगा. अनुमान है कि सीमा पार, कागजी कार्रवाई और हवाई कनेक्टिविटी को मिलाकर पूरी प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते हैं. अभी तक 500 से 1,500 तक भारतीयों के जल्द निकास की उम्मीद जताई जा रही है, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं जो तेजी से लौटना चाहते हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
