January 29, 2026
Trending

ईरान से भारतीय छात्रों को क‍िस रास्‍ते निकाला जा रहा, कब पहुंचेंगे घर?

  • June 16, 2025
  • 0

Last Updated:June 16, 2025, 21:33 IST Indian Stuck in Iran News: इजरायल के हमलों के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय सक्रिय है.

ईरान से भारतीय छात्रों को क‍िस रास्‍ते निकाला जा रहा, कब पहुंचेंगे घर?

Last Updated:

Indian Stuck in Iran News: इजरायल के हमलों के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय सक्रिय है. छात्रों को बॉर्डर के रास्ते सुरक्षित निकालने की योजना बनाई गई है. उर्मिया विश्वविद्यालय की बस…और पढ़ें

ईरान से भारतीय छात्रों को क‍िस रास्‍ते निकाला जा रहा, कब पहुंचेंगे घर?

Yashoraj IT Solutions

ईरान में भारतीय छात्र फंसे हैं. (News18)

हाइलाइट्स

  • भारतीय छात्रों को बॉर्डर के रास्ते निकाला जाएगा.
  • पहला बैच आर्मेनिया की सीमा तक पहुंचेगा.
  • विदेश मंत्रालय और दूतावास ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. इजरायल की सेना ईरान पर लगातार आक्रामक है. राजधानी तेहरान सहित अन्‍य बड़ी शहरों पर लगातार इजरायल हमले कर रहा है. इसी बीच बड़ी संख्‍या में भारतीय भी ईरान में फंस गए हैं. वो भारत सरकार से युद्धग्रस्‍त ईरान से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं. विदेश मंत्रालय भारतीयों की मदद करने के लिए सक्रिय हो गया है. ईरान में भारत के मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों की भरमार है. वो युद्ध के बीच वापस अपने घर लौटना चाहते हैं. युद्ध के बाद ईरान का एयर स्‍पेस बंद है. ऐसे में सड़क के जरिए एमईए छात्रों को बॉर्डर के रास्‍तें बचाने की योजना बना रहा है.

ईरानी सरकार ने भारत सरकार को यह सुनिश्चित किया है कि सभी बॉर्डर खुले हैं. अरमेनिया, आजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं के रास्‍ते भारतीय को ईरान से निकालने की योजना बनाई गई है. 100 से अधिक भारतीय छात्रों का पहला बैच आर्मेनिया की सीमा तक पहुंचेगा. जिसके बाद फ्लाइट से उन्‍हें भारत लाया जाएगा.

तैयार हो रही छात्रों की लिस्‍ट

दिल्‍ली स्थित दूतावास से उन नागरिकों के नाम, पासपोर्ट नंबर और गाड़ियों के विवरण ईरानी विदेश मंत्रालय के जनरल प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट को भेज दिए हैं . एक रिपोर्ट के अनुसार, गर्वित 120 मेडिकल छात्र को बचाने के लिए उर्मिया विश्वविद्यालय से बस रवाना हुई, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की बाधाओं से बने ब्यूरोक्रेटिक अड़चनों के चलते बस अभी अपनी जगह अटकी हुई है .

क्‍या है विदेश मंत्रालय का प्लान?

विदेश मंत्रालय (MEA) और भारतीय दूतावास इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. उनका कहना है कि यात्रियों की पहचान और संख्या सुरक्षित तरीके से तय की जा रही है. सुरक्षित स्थानों पर उनकी रिलोकेशन की प्रक्रिया के तहत कुछ भारतीयों को पहले ही राजधानी तेहरान से अन्य शहरों में ले जाया जा चुका है. उनके सुरक्षित निकास के लिए भूमि मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी किया है. सभी भारतीय निवासी अंदर ही रहें, एम्बेसडर हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें .

कब तक भारत पहुंचेंगे छात्र?

पहली खेप ईरान के उर्मिया विश्वविद्यालय की बस अगर रिलीज हो गई तो जल्द ही अर्मेनिया के नॉर्डुज़ बॉर्डर तक जाएगी, वहां पहुंचे व्यक्तियों को हवाई मार्ग से भारत भेजा जाएगा. अनुमान है कि सीमा पार, कागजी कार्रवाई और हवाई कनेक्टिविटी को मिलाकर पूरी प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते हैं. अभी तक 500 से 1,500 तक भारतीयों के जल्द निकास की उम्मीद जताई जा रही है, जिनमें ज्‍यादातर छात्र हैं जो तेजी से लौटना चाहते हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homeworld

ईरान से भारतीय छात्रों को क‍िस रास्‍ते निकाला जा रहा, कब पहुंचेंगे घर?

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar