नई दिल्ली. लंदन से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान ने जैसे ही ईरानी एयरस्पेस में प्रवेश किया, इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान को इराक के ऊपर से रूट डायवर्ट करना पड़ा और वह एक घंटे की देरी से भारत पहुंची. यह घटना शुक्रवार को हुई, जब एयर इंडिया ने कम से कम 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बीच में डायवर्ट या वापस भेजा गया. ईरान के एयरस्पेस को अचानक बंद कर दिया गया था, जिसके कारण यह बदलाव हुए. प्रभावित उड़ानें भारत और लंदन, टोरंटो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बीच की थीं.
फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइट अवेयर के मुताबिक, दिल्ली से वियना और मुंबई से लंदन जाने वाली दो अन्य एयर इंडिया उड़ानें ईरानी एयरस्पेस के नजदीक पहुंची थीं और हमलों के तुरंत बाद मूल हवाई अड्डों पर लौट गईं. एयर इंडिया ने बयान में कहा, “ईरान में उभरती स्थिति, उसके बाद एयरस्पेस बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उड़ानें डायवर्ट या मूल हवाई अड्डों पर लौट रही हैं. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और हम इसे कम से कम करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”
ईरान राजदूत की यात्रियों को सलाह
एयरलाइन प्रभावित यात्रियों को पूरी राशि वापस करने या मुफ्त में यात्रा रीशेड्यूल करने का विकल्प दे रही है और जहां जरूरी हो, वहां आवास की व्यवस्था कर रही है. ईरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी, क्योंकि तनाव इजरायल के ईरान के रक्षा बुनियादी ढांचे पर सटीक हमलों के बाद बढ़ गया.
ईरान, इजरायल, इराक, जॉर्डन और सीरिया का एयर-स्पेस बंद
ईरान, इजरायल, इराक, जॉर्डन और सीरिया ने अस्थायी रूप से अपना एयरस्पेस बंद कर दिया, जिससे मध्य पूर्व से और मध्य पूर्व की ओर जाने वाली वैश्विक उड़ानों को व्यापक स्तर पर रद्द किया गया. बहुत सी उड़ाने रीरूट की गई. वैश्विक एयरलाइंस ने तेल अवीव और तेहरान के लिए उड़ानें निलंबित कर दीं. इजरायल ने कहा कि ये हमले ईरान की मिसाइल और परमाणु क्षमताओं से बढ़ते खतरे के सीधे जवाब थे. ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजरायली क्षेत्र की ओर ड्रोन हमले किए.