ईद से पहले बाजारों में पठानी कुर्तों का जलवा… इस खास पैटर्न की है भारी मांग!

Last Updated:
Eid 2025: रमजान शुरू होते ही जमशेदपुर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. खासतौर पर पाकिस्तानी सूट और पठानी कुर्तों की जबरदस्त मांग है, जिन्हें दुबई से मंगवाया गया है. एम्ब्रॉयडरी वर्क और रॉयल डिजाइन वाले सूट लोगों …और पढ़ें

Eid
हाइलाइट्स
- जमशेदपुर में ईद की तैयारियां जोरों पर हैं.
- पाकिस्तानी सूट और पठानी कुर्तों की धूम है.
- दुकानदारों के अनुसार, आरामदायक कपड़ा और खास डिजाइन है.
जमशेदपुर. रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. चहल-पहल और रौशनी से सजे बाजार इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ईद की तैयारियां जोरों पर हैं. खासकर कपड़ों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार जमशेदपुर के जामा मस्जिद इलाके में खास पाकिस्तानी सूट और पठानी कुर्तों की धूम है, जिन्हें खासतौर पर दुबई से मंगवाया गया है.
दुकानदारों के अनुसार, इन सूटों की सबसे बड़ी खासियत इनका आरामदायक कपड़ा और खास डिजाइन है. यह सूट न केवल पहनने में बेहद आरामदायक हैं बल्कि इनका कपड़ा भी काफी सॉफ्ट और हल्का होता है, जिससे गर्मी के मौसम में भी पहनने में कोई परेशानी नहीं होती. इसके अलावा इन सूटों में रॉयल फुल और रॉयल टच डिजाइन देखने को मिलते हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं.
पाकिस्तानी सूटों की धूम
पाकिस्तानी सूटों की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार बाजार में नए और आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिल रहे हैं. इनमें खास तौर पर एम्ब्रॉयडरी वर्क, थ्रेड वर्क और हैंडमेड डिजाइन शामिल हैं, जो इसे पारंपरिक और ट्रेंडी लुक देते हैं. रंगों की बात करें तो इस बार हल्के और गहरे दोनों तरह के शेड्स उपलब्ध हैं, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ग्रीन और मरून कलर काफी पसंद किए जा रहे हैं.
पठानी कुर्तों की खासा मांग
ईद के मौके पर पठानी कुर्तों की भी खास मांग बनी हुई है. दुकानदार मुकीत के अनुसार, पठानी मियां भाई पैटर्न के कुर्ते लोगों को खूब भा रहे है. इन कुर्तों की कीमत 2250 रुपये से शुरू होकर 2700 रुपये तक है, जो कपड़े और डिजाइन के अनुसार तय की गई है. खासतौर पर युवा वर्ग इसे काफी पसंद कर रहा है और सिलवाने के लिए दुकानों पर एडवांस बुकिंग करवा रहा है.
बाजारों में ईद की तैयारियों को देखते हुए दुकानदार भी खासे उत्साहित हैं. उनका मानना है कि इस बार पाकिस्तानी सूट और पठानी कुर्तों की जबरदस्त मांग है और लोग इन्हें बड़े चाव से खरीद रहे हैं. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजारों की रौनक और बढ़ती जा रही है.
