Trending

ईडी ने सीज किया पेटीएम और रेजरपे का खाता, 500 करोड़ रुपये फ्रीज, 298 आरोपी

Last Updated:

Cryptocurrency Scam : ईडी ने क्रिप्‍टोकरेंसी स्‍कैम में पेटीएम सहित कई कंपनियों पर शिकंजा कसा है. ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पेटीएम, रेजरपे सहित कई कंपनियों के 500 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं.

ईडी ने सीज किया पेटीएम और रेजरपे का खाता, 500 करोड़ रुपये फ्रीज, 298 आरोपी

ईडी चाइनीज कंपनियों के क्रिप्‍टोकरेंसी घोटाले की जांच कर रही है.

नई दिल्‍ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेटीएम, रेजरपे, पेयू, ईजबज और चार अन्य पेमेंट गेटवे के खिलाफ जांच शुरू की है. पिछले दो साल में ईडी ने इन कंपनियों के वर्चुअल अकाउंट्स में लगभग 500 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं. यह कार्रवाई कुछ चीनी नागरिकों द्वारा भारत से चलाए जा रहे एक बड़े क्रिप्टोकरेंसी घोटाले, एचपीजेड टोकन को लेकर की गई है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, चाइनीज कंपनी ने 20 राज्यों के लोगों से 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की. लोगों को मोबाइल ऐप HPZ Token के माध्यम से बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में निवेश करने का विकल्प दिया गया था. इसके बाद चाइनीज कंपनी ने इन पैसों को देश से बाहर भेज दिया, जिसमें से एक हिस्सा ईडी ओर से भुगतान गेटवे के साथ फ्रीज कर दिया गया था. यह घोटाला तब सामने आया जब बड़ी मात्रा में भुगतान किए जा रहे थे. राशि एक या दो दिन के लिए गेटवे के पास रही, इस दौरान ईडी ने लगभग 500 करोड़ रुपये फ्रीज करने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, बिहार सहित कई राज्‍यों में सस्‍ता हुआ तेल

298 लोगों पर आरोप
नगालैंड की एक PMLA अदालत ने 22 जनवरी को दिल्ली निवासी भूपेश अरोड़ा को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया, क्योंकि उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. ईडी ने इस घोटाले में 298 लोगों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की है. ईडी वर्तमान में धन के स्रोत की जांच कर रही है और देख रही है कि क्या गेटवे ने संदिग्ध लेनदेन रिपोर्ट (STR) बनाई और आरबीआई को सूचित किया अथवा नहीं.

कंपनियों को बनानी होती है रिपोर्ट
आरबीआई के नियमों के अनुसार, सभी वित्तीय संस्थानों को STR बनानी होती है और उन्हें समय-समय पर आरबीआई को रिपोर्ट करना होता है. आरबीआई इस रिपोर्ट को जांच के लिए वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) को भेजता है. ईडी इसी बात की जांच कर रही है कि क्‍या इस मामले में पेटीएम अथवा अन्‍य कंपनियों ने कोई रिपोर्ट भेजी है अथवा नहीं.

किस कंपनी का कितना खाता सीज
रिपोर्ट के अनुसार, HPZ टोकन घोटाले से जुड़े कथित ‘अपराध की आय’ में PayU के वर्चुअल खातों में सबसे अधिक राशि 130 करोड़ रुपये फ्रीज की गई. इसके बाद Easebuzz के पास 33.4 करोड़ रुपये, Razorpay के पास 18 करोड़ रुपये, CashFree के पास 10.6 करोड़ रुपये और Paytm के पास 2.8 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं. दिल्ली में 50 से अधिक कंपनियां पंजीकृत थीं, जिनके पास 84 बैंक खाते थे. कर्नाटक में 26 कंपनियों के पास 37 बैंक खाते थे. हरियाणा में 19 और उत्तर प्रदेश में 11 कंपनियां थीं. इसके अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी कंपनियां पाई गईं.

homebusiness

ईडी ने सीज किया पेटीएम और रेजरपे का खाता, 500 करोड़ रुपये फ्रीज, 298 आरोपी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन