Trending

इस स्कूल की 4 राज्यों में धाक, एडमिशन के लिए लगती है होड़! जानें क्या है खास?

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Kodarma Best School: कोडरमा के ग्रिजली विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आधुनिक सुविधाओं और उत्कृष्ट शिक्षा के कारण यह स्कूल झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी में प्रसिद्ध है. पिछले 10 वर्षों से जिला टॉप…और पढ़ें

X

नामांकन

नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देती प्राचार्या 

हाइलाइट्स

  • कोडरमा के ग्रिजली विद्यालय में नामांकन शुरू.
  • विद्यार्थियों को डिजिटल लर्निंग और विदेशी सॉफ्टवेयर से पढ़ाई.
  • विद्यालय ने 10 वर्षों से जिला टॉपर दिए.

कोडरमा. बच्चों की बेहतर परवरिश के साथ माता-पिता बच्चों के बेहतर शिक्षा को लेकर भी चिंतित रहते हैं. बेहतर शिक्षा से ही बच्चों का बेहतर भविष्य तय होता है. ऐसे में आज के इस आधुनिक दौर में बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव करना किसी चुनौती से कम नहीं है. कोडरमा जिले में पिछले 10 वर्षों से लगातार जिला टॉपर देने वाले विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां डे-बोर्डिंग शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आधुनिक सुविधाओं से लैस छात्रावास की सुविधा भी मिलेगी.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधा के मामले में विद्यालय ने झारखंड के साथ बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. इन राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा यहां के छात्रावास में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. 



डिजिटल क्लासरूम में आसानी से सीखते हैं बच्चे
विद्यालय की प्राचार्या अर्चना कुमारी ने बताया कि नामांकन से पहले बच्चों का एक बेसलाइन टेस्ट होता है. जो आगामी 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों के लिए सभी क्लासरूम को बड़ा प्रोजेक्टर लगाकर स्मार्ट क्लासरूम बनाया गया है. इसके माध्यम से बच्चे वीडियो में केमिकल रिएक्शन, एनीमेशन से पढ़ाई कर विषय पर अच्छी पकड़ बनाते हैं. आईआईटी, एनडीए, मेडिकल, एनआईटी, ओलंपियाड जैसे परीक्षाओं में सफलता के लिए टीचर्स के द्वारा मार्गदर्शन, अटल टिंकरिंग रोबोटिक्स लैब, आर्ट एवं क्राफ्ट, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, जिम, डांस क्लास, लाइब्रेरी, ऑडियो विसुअल क्लास रूम, पावर बैकअप, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ के साथ केयर रूम, कोडरमा, झुमरी तिलैया और बरही के विभिन्न स्थानों से एयर कंडीशन बस की सुविधा, समय-समय पर छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. 



सॉफ्टवेयर बच्चों को सिखा रही है गणित
प्राचार्या ने बताया कि कई बच्चों को गणित के प्रश्नों को हल करने में परेशानी होती है, ऐसे में विद्यालय के द्वारा फिनलैंड की कंपनी एडुटेन की सॉफ्टवेयर के जरिए बच्चों को खेल-खेल में आसान विधि से गणित की पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं विद्यालय में पियर लर्निंग का इस्तेमाल कर क्लास के टॉपर बच्चे अपने सहपाठी को काफी आसान शब्दों में उनकी मुश्किलों को दूर करते हैं. इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है. विद्यालय में क्लास को प्रमुख नदियों के नाम पर सेक्शन में बांटे गए हैं ताकि बच्चों और अभिभावकों के बीच यह भावना कभी नहीं उत्पन्न हो कि ए सेक्शन में पढ़ने वाले बच्चे अधिक तेज होते हैं और दूसरे सेक्शन में पढ़ने वाले बच्चे थोड़े कमजोर होते हैं. विद्यालय में सभी बच्चों पर शिक्षकों के द्वारा एक समान ध्यान दिया जाता है. 



10 वर्षों से जिला टॉपर देने का रिकॉर्ड
सीबीएसई के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पिछले 10 वर्षों से इस स्कूल के बच्चों ने जिला टॉपर बनने का कीर्तिमान हासिल किया है. हम बात कर रहे हैं कोडरमा जिले के तिलैया डैम सैनिक स्कूल के समीप संचालित ग्रिजली विद्यालय की. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस विद्यालय में नामांकन को लेकर विद्यालय की वेबसाइट https://www.grizzlyvidyalaya.com पर ऑनलाइन फॉर्म एवं विद्यालय के कार्यालय और झुमरीतिलैया स्थित उजाला कॉम्प्लेक्स में स्थित कार्यालय में फार्म उपलब्ध है. नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 6200569264 एवं 7070098751 पर संपर्क किया जा सकता है. 



जिले में सर्वाधिक टॉपर देने का रिकॉर्ड
12वीं बोर्ड का रिजल्ट, विगत कुछ वर्षों के रिजल्ट को देखें तो वर्ष 2024 में वाणिज्य संकाय में छात्रा महविश आयमन ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं, जबकि 95.8 प्रतिशत अंक के साथ नंदनी सिंह दूसरे स्थान पर रही थी.

वर्ष 2023 में – विज्ञान संकाय में श्रेया कुमारी 96.4 प्रतिशत अंक के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉपर, वाणिजय संकाय में ऋषि सेठ 94.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर, कक्षा दसवीं में साक्षी सिंह 97.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे.

2022 में – विज्ञान संकाय में हर्ष कुमार 97.2 प्रतिशत अंक के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉपर, वाणिजय संकाय में ऐश्वर्या सोनी और विशाखा कुमारी 94.8 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर, कक्षा दसवीं में अविनाश कुमार मोदी 97.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे.

2021 में – विज्ञान संकाय में पियूष कुमार एवं रवि कांत कुमार 96.6 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से डिस्ट्रिक्ट टॉपर, वाणिज्य संकाय में इशिका कुमारी 96.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर, कक्षा दसवीं में आदित्य सिन्हा 97.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे.

2020 में – विज्ञान संकाय में किशन कुमार 96.2 प्रतिशत अंक के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉपर, वाणिजय संकाय में ज्योति कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉपर, कक्षा दसवीं में हर्ष कुमार 97.8 प्रतिशत अंक के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉपर



बच्चों के कुछ बड़े अचीवमेंट
-ग्रिजली विद्यालय के 11वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र पीयूष कुमार यादव ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतिष्ठित निबंध लेखन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया .

ग्रिजली विद्यालय के हर्ष राज ने 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया.

ग्रिजली विद्यालय के 5 छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 में पाई सफलता, विद्यालय के छात्र रोहित कुमार, श्रेया कुमारी, सुफियान अहमद, संगम संजय मोदी, और प्रसून सांडिल्य ने ये सफलता हासिल की है.

ग्रिजली विद्यालय के छात्रों का सीबीएसई के नेशनल जुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक किया अपने नाम, छात्र अभिषेक यादव ने रजत पदक, पंकज कुमार ने रजत पदक एवं सिद्धार्थ पांडेय ने कांस्य पदक जीता.

ग्रिजली विद्यालय की छात्रा सृष्टि सिंह, अन्वेषा विश्वास, सृष्टि तिवारी का राष्ट्रीय स्तर पर एटीएल मैराथन 2023 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 30 में बनाई जगह.

कोडरमा में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (एनसीएससी) के 31वां संस्करण में ग्रिजली विद्यालय के उभरते छात्र वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन कर अमिट छाप छोड़ी. विद्यालय की दो प्रतिभाशाली छात्रा कक्षा नवमी की साक्षी कुमारी एवं शुभांगी ने अपनी असाधारण वैज्ञानिक परियोजनाओं से तथा अपने नवीन विचारों से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर लिया है.

ग्रिजली विद्यालय के प्रिंस कुमार बर्णवाल ने प्रतिष्ठित ‘द टेलीग्राफ ऑनलाइन एडुग्राफ स्किलफेस्ट 2023’ के विजेता बनकर अपने विद्यालय का नाम पुरे झारखण्ड प्रदेश में गौरवान्वित करने का कार्य किया है . यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता युवा छात्रों में अद्वितीय प्रतिभा और बौद्धिक कौशल की महत्वपूर्ण योग्यताओं का समर्थन करती है. प्रिंस कुमार बर्णवाल साइंटिफिक थिंकिंग की श्रेणी में विजेता बने.

ग्रिजली विद्यालय के छात्रों का राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 10 स्वर्ण, 6 रजत एवं 3 कांस्य पदक किया अपने नाम.

ग्रिजली विद्यालय के छात्रों का राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक किया अपने नाम.

homejharkhand

इस स्कूल की 4 राज्यों में धाक, एडमिशन के लिए लगती है होड़! जानें क्या है खास?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन