इस शेयर ने बना दिया करोड़पति, 5 साल में दिया 9800% से ज्यादा रिटर्न

Last Updated:
Multibagger Stock: रबर इंडस्ट्री की एक कंपनी टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर ने 9.55 रुपये से बढ़कर 949.95 रुपये का सफर तय किया है.

शेयर है या पैसा छापने की मशीन!
हाइलाइट्स
- टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 5 साल में 9800% रिटर्न दिया.
- शेयर की कीमत 9.55 रुपये से बढ़कर 949.95 रुपये हुई.
- टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप ₹1600 करोड़ है.
Multibagger Stock: शेयर बाजार में बीते कई दिनों से लगातार गिरावट आ रही है. वहीं कई ऐसे शेयर हैं जो इस गिरावट में भी निवेशकों का हौसला बनाए हुए हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप मार्केट में लंबे समय तक रुकते हैं तो मुनाफे के उम्मीद ज्यादा होती है. ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को मात्र 5 साल में करोड़पति बना दिया है. इस शेयर का नाम टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure) है.
यह शेयर बीएसई पर 13 मार्च 2025 को 949.95 रुपये पर बंद हुआ. 19 फरवरी, 2025 को यह शेयर 9.55 रुपये पर था. पिछले 5 सालों में रबर इंडस्ट्री की इस कंपनी के शेयर 9.55 रुपये से बढ़कर 949.95 रुपये के मौजूदा स्तर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान इसमें करीब 9847.12 फीसदी की तेजी देखी गई. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1.10 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1 करोड़ रुपये हो गया होगा. इसी तरह 25 हजार रुपये का अमाउंट 25 लाख रुपये और 50 हजार रुपये का निवेश 49 लाख रुपये हो गया होगा.
1600 करोड़ रुपये है टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप
टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 2,179.20 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 580 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये है. कंपनी वेस्ट टायर्स को डाउनस्ट्रीम वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में कनवर्ट करती है. कंपनी के 4 प्लांट भारत में और 1 ओमान में है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 03:01 IST
