इस बार की होली में फूटेंगे पटाखे, छोटे से लेकर बड़ों तक सभी के करीब

Last Updated:
Holi crackers in market : हर साल होली पर मार्केट में नई-नई चीजें आती हैं. इनके प्रति लोगों का उत्साह भी रहता है. सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे होते हैं. होली 14 मार्च को है लेकिन बाजारों में अभी से रौनक दिखने लगी …और पढ़ें

बाजार में आए होली वाले पटाखे.
अल्मोड़ा. रंगों का त्योहार होली अब नजदीक है. इसे लेकर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का बाजार सज चुका है. इस बार की होली 14 मार्च को है और बाजारों में धीरे-धीरे रौनक भी दिखने लगी है. इस बार की होली बेहद खास होने वाली है, क्योंकि बाजार में आपको अलग-अलग तरीके के नए आइटम देखने को मिलेंगे. होली में अबीर और गुलाल तो देखने को मिलते ही हैं लेकिन इस बार होली वाले पटाखे भी देखने को मिल रहे हैं. दिवाली वाले पटाखे तो आपने खूब जलाए होंगे, लेकिन इस बार होली में भी आपको पटाखे देखने को मिलेंगे.
अल्मोड़ा के मार्केट में होली के कपड़े, बच्चों के लिए पिचकारी, अबीर और गुलाल के साथ हर्बल कलर भी बिकने लगे हैं. स्पार्कल गन, होली का मैजिक वाला ग्लास, फायर सिलेंडर, ओलंपिक टॉर्च, होली के अलग-अलग पटाखे, फेस मास्क, बालों के लिए विग आदि भी बाजार में उपलब्ध हैं. दुकानदार भास्कर शाह कहते हैं कि होली का त्यौहार कलरफुल होता है. इसके प्रति बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी उत्साह होता है.
कुछ सालों से होली में पटाखे भी बिकने लगे हैं. इनमें सबसे खास है ओलंपिक मसाला, स्पिरोगन गन और होली वाला अनार. पहले साधारण गुलाल बाजार में आते थे, अब हर्बल कलर वाले गुलाल भी देखने को मिल रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए मैजिक वाले गिलास भी आए हैं जिसमें पानी डालने पर रंग बदलता है. जैसे आग बुझाने के लिए फायर सिलेंडर होते हैं उसी तरह फायर गुलाल भी बाजार में आया है.
होली वाले पटाखे की कीमत
मैजिकल ग्लास 40 रुपये, कलर गन 250 से 550 रुपये, गुलाल सिलेंडर 250 से लेकर 1400 रुपये, गुलाल गंज 220 रुपये, इलेक्ट्रिक पिचकारी 650 से लेकर 2000 रुपये, बटरफ्लाई का डिब्बा 150 रुपये, कलर स्मोक 50 रुपये और मैजिकल आइस 40 रुपये.
Almora,Uttarakhand
March 08, 2025, 00:06 IST
