इस फसल की खेती मात्र 3 महीने में बदल जाएगी किस्मत, लागत का 4 गुना होगा मुनाफा

Last Updated:
अरविंद मौर्या बताते हैं कि टमाटर की खेती करने से पहले नर्सरी लगाई जाती है, जिसमें 10 बिस्वा की खेती में लगभग 20 ग्राम बीज लगता है. नर्सरी तैयार होने के बाद एक फिट की दूरी पर प्रत्येक पौधों की रोपाई की जाती है.

tomato farming
हाइलाइट्स
- टमाटर की खेती से 3 महीने में 4 गुना मुनाफा.
- नर्सरी में 10 बिस्वा में 20 ग्राम बीज लगता है.
- पौधों की रोपाई एक फिट की दूरी पर की जाती है.
देखा जाता है कि पूर्वांचल में लोग ज्यादातर खेती पर आधारित हैं और खेती करके ही अपना जीवन-यापन करते हैं. ऐसे में यदि आप खेती करके अपना जीवन यापन करना चाहते हैं तो टमाटर की खेती आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि टमाटर की फसल ऐसी फसल है जो मात्र 3 महीने में आपको लागत से चार गुना मुनाफा देती है और मार्केट में आसानी से बिक जाती है. ऐसे में यदि आप खेती करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो टमाटर की खेती की इस विधि को अपना लिए तो मालामाल हो जाएंगे.
समय-समय पर खरपतवार निकालना है जरूरी
लोकल 18 से बात करते हुए अरविंद मौर्या बताते हैं कि टमाटर की खेती करने से पहले नर्सरी लगाई जाती है जिसमें 10 बिस्वा की खेती में लगभग 20 ग्राम बीज लगता है. नर्सरी तैयार होने के बाद एक फिट की दूरी पर प्रत्येक पौधों की रोपाई की जाती है और समय-समय पर इस फसल में होने वाले खरपतवार को निकाला जाता है. निकालने के बाद फिर इसकी खुदाई करके सभी पौधों पर पाहा बनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि टमाटर में फल आए तो वह नाली के अंदर न जाएं, क्योंकि टमाटर यदि नाली के अंदर चला जाएगा तो टमाटर सड़ जाएगा इस वजह से इस पाहा को बनाया जाता है.
दवा का छिड़काव करना है जरूरी
इस फसल में ज्यादा खाद का प्रयोग नहीं किया जाता है. हल्का-फुल्का खाद के रूप में डीपी डाली जाती है और दवा का छिड़काव किया जाता है, ताकि कीड़ा न लगे. ये फसल मात्र 3 महीने में तैयार हो जाती है. ऐसे में यदि आप टमाटर की खेती शुरू करना चाहते हैं, तो इसका बीज लगा सकते हैं जिसका पौधा एक महीने में तैयार हो जाएगा और इसके फल महीने के लास्ट में निकलने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में यदि आप कम समय में लागत का चार गुना मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो टमाटर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
