Trending

इस धान की खेती से हो जाएंगे मालामाल, बारिश, आंधी, ओले का भी नहीं पड़ेगा फर्क

Last Updated:

Agricultural News: पादप कार्यिकी संभाग पूसा दिल्ली के वैज्ञानिकों ने 3 साल के लंबे रिसर्च के बाद एक ऐसा धान विकसित किया है. यह धान मौसम की हर तरह की मार झेल पाने की क्षमता रखता है. इससे किसानों को धान की खेती म…और पढ़ें

X

अनोखा

अनोखा है ये धान

हाइलाइट्स

  • पूसा वैज्ञानिकों ने नई किस्म का धान विकसित किया.
  • यह धान सभी मौसम की मार झेल सकता है.
  • किसानों को बंपर पैदावार और अधिक कमाई होगी.

नई दिल्ली: किसानों की किस्मत चमकाने और उनकी कमाई को बढ़ाने के लिए एक ऐसा धान विकसित किया गया है. जो सभी मौसम की मार झेल पाने की क्षमता रखेगा. पूसा के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह सभी मौसम में खेतों में डटकर खड़ा रहेगा. इसकी पैदावार इतनी अधिक होगी कि किसान पूरे साल इसे बेचकर कमाई कर सकेंगे. साथ ही अपने और अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर सकेंगे.

इस धान की सबसे खास बात यह है कि यह किसानों को कमाई देने के साथ-साथ लोगों की सेहत का भी ध्यान रखता है. यह सेहत का पावर पैक है. इसे विकसित करने वाले राकेश पांडेय पादप कार्यिकी संभाग पूसा दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक हैं. उन्होंने इसे विकसित किया है. उन्होंने बताया कि इस धान की खासियत यह है कि जो धान खेतों पर किसानों द्वारा उगाए जाते हैं, जिनकी खेती की जा रही है. उनसे यह अलग हैं.

वैज्ञानिक राकेश पांडेय ने बताया कि इस धान को जीनोम संपादन टेक्नोलॉजी के जरिए विकसित किया गया है. यानी जीनोम संपादन, जिसे जीन संपादन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी तकनीक है, जो वैज्ञानिकों को किसी जीव के डीएनए (जीनोम) में विशिष्ट परिवर्तन करने की अनुमति देती है. जैसे कि डीएनए को जोड़ना, हटाना या बदलना होता है.

डीएनए में बदलाव करके तैयार हुआ नया धान

उन्होंने बताया कि इस धान के डीएनए में बदलाव करके इसे तैयार किया गया है. जिस वजह से यह एक नई किस्म का धान है, जो आने वाले वक्त में किसानों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने बताया कि 3 साल के लंबे रिसर्च के बाद इसे तैयार किया गया है. अगले दो साल के अंदर यह मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा. किसान इसकी पूरी जानकारी पूसा दिल्ली आकर ले सकते हैं.

इसलिए खास है यह धान

वैज्ञानिक राकेश पांडेय ने बताया कि एमटीयू 1010 एक नॉर्मल धान है. जबकि पूसा डीएसटी-2 एक नई किस्म है. उन्होंने बताया कि इस धान की खासियत यह है कि इस पर मौसम की मार नहीं पड़ेगी. इन दिनों जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है. बेमौसम बारिश,आंधी, ओले पड़ते हैं और तो और तापमान कभी बेहद कम हो जाता है तो कभी बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे में तापमान ज्यादा होने की वजह से किसानों को उनकी फसलों में काफी नुकसान होता है. इसीलिए इस नए किस्म के धान को तैयार किया गया है. जो सभी मौसम की मार को झेल लेगा. इस पर किसी भी मौसम की मार नहीं पड़ेगी. जिस वजह से किसानों को नुकसान नहीं होगा.

किसानों को इस तरह से होगा फायदा

वैज्ञानिक राकेश पांडेय ने बताया कि किसानों को इस धान से फायदा इस तरह होगा. क्योंकि इसकी पैदावार बहुत अधिक है. यह अच्छी पैदावार वाला धान है. जब मौसम की मार इस पर नहीं पड़ेगी तो इसकी पैदावार में कोई कमी नहीं आएगी. पैदावार इतनी हो जाएगी कि साल भर किसान इसे बेचकर कमाई कर सकता है. मार्केट में इसकी वैल्यू भी ज्यादा होगी. यह धान खूबसूरत भी है. इससे आने वाला चावल भी बेहद खूबसूरत होगा. खाने में यह चावल बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक तत्वों से से भरा होने की वजह से सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होगा.

homeagriculture

इस धान की खेती से हो जाएंगे मालामाल, बारिश, आंधी, ओले का भी नहीं पड़ेगा फर्क

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन