इस तकनीक से करें शिमला मिर्च की खेती, प्रति एकड़ 7 लाख तक होगी बचत

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Capsicum Cultivation Drip Mulching Technique: जहानाबाद जिले के बंदेया के रहने वाले किसान नरेंद्र कुमार शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. किसान एक एकड़ में ड्रिप मल्चिंग तकनीक से शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. ने…और पढ़ें

शिमला मिर्च की खेती की तस्वीर
जहानाबाद. बिहार के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं, ताकि कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सके. ज्यादा कमाई के लिए किसान सब्जी, फूल और फल की खेती कर रहे हैं. जहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित बंदेया के रहने वाले नरेंद्र कुमार शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. नरेन्द्र एक एकड़ में ड्रिप मल्चिंग तकनीक से शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. इससे उनको अच्छी कमाई हो रही है, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं. इस कारण विभाग से भी उनको मदद मिलती है.
एक एकड़ में कर रहे हैं शिमला मिर्च की खेती
किसान नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. साथ ही बागवानी भी कर रखे हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के फल लगा रखे हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरी तकनीक पर दिमाग लगाने से पहले, इस तरह की खेती पर गहन अध्ययन किया. उसके बाद ही नेट हाउस में इसकी खेती की. 6 महीने की खेती है, जिसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक एकड़ में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो करीब करीब डेढ़ लाख रुपए तक आ जाता है. वहीं कमाई की बात की जाए तो सब कुछ सही रहा तो 5 से 6 लाख रुपए तक की आमदनी एक सीजन में 1 एकड़ में हो सकती है.
नेट पर सर्च करने के दौरान मिला आइडिया
नरेंद्र कुमार बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान घर की हालत थोड़ी असंतुलित हुई. उस वक्त मेडिसिन से संबंधित बिजनेस करते थे. स्थिति खराब होने के बाद घर पर रहने का फैसला किया. इसी दौरान कुछ-कुछ चीजें नेट पर सर्च करता रहा और यूट्यूब पर देखता रहा. जिसमें इस तरह की तकनीक समझ में आया और इसमें बेहतर मुनाफा का भी भविष्य दिखा. इसके बाद फैसला किया कि अब आधुनिक तकनीक से ही खेती की जाए. विभाग से संपर्क करने पर यह सलाह दी गई कि आप इसी तरह से खेती करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का काम करें.
प्रति एकड़ सात लाख तक कर सकते हैं कमाई
उन्होंने बताया कि इसके बाद ही नेट हाउस में ड्रिप मलचिंग विधि से शिमला मिर्च उगाने का फैसला किया. 1 एकड़ में शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. इसमें 12000 पौधे लगाए गए हैं. 6 माह में यह बिल्कुल तैयार हो जाता है. एक पौधे में 2 किलो तक शिमला मिर्च उत्पादन होता है. वहीं, खर्च की बात की जाए तो 1 एकड़ की खेती में इस तकनीक से कुल मिलाकर डेढ़ लाख रुपए तक होते हैं. यहां ड्रिप सिस्टम से सब कुछ पौधों को सप्लाई किया जाता है. नेट हाउस में खेती करने से कई फायदे होते हैं. बाहरी कीट का कम खतरा रहता है. साथ ही ड्रिप मलचिंग से खेती करने से पानी का बर्बाद कम होता है. कमाई की बात करें तो इस एकड़ की शिमला मिर्च की खेती से 6 से 7 लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं.
Jehanabad,Bihar
January 21, 2025, 18:03 IST
