इस गौशाला में घायल गायों का इलाज!सर्जरी भी होती,450 गायों की सेवा में जुटी टीम

Last Updated:
Bhavnagar News: भावनगर के बोचडवा गांव में स्थित श्री राधा माधव गौशाला में 450 से अधिक घायल और अपंग गायों की नि:शुल्क सेवा की जाती है. यहां पंखे और पानी के फव्वारे जैसी सुविधाएं भी हैं.

श्री राधा माधव गौशाला में घायल गायों की अनोखी सेवा
हाइलाइट्स
- श्री राधा माधव गौशाला में 450 से अधिक गायों की सेवा होती है.
- गौशाला में पंखे और पानी के फव्वारे जैसी सुविधाएं हैं.
- यहां डॉक्टरों की टीम गायों का इलाज नि:शुल्क करती है.
भावनगर: गुजरात के भावनगर जिले में कई स्थानों पर गौशालाएं हैं, जहां दुर्घटनाग्रस्त, दिव्यांग आदि गायों की सेवा की जाती है. भावनगर जिले में एक ऐसी ही श्री राधा माधव गौशाला है, जहां दिव्यांग, बीमार और घायल गायों की सेवा अनोखे तरीके से की जाती है. उमराला तालुका के बोचडवा गांव में स्थित इस गौशाला का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. वर्तमान में यहां 450 से अधिक बीमार और घायल गायों की नि:शुल्क सेवा की जाती है. खासकर यहां आने वाली गायों के इलाज के लिए एक डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध है. फ्रैक्चर और कमर की सर्जरी भी यहीं की जाती है.
घायल गायों की सेवा की जाती है
श्री राधा माधव गौशाला बोचडवा के ट्रस्टी ने बताया कि 2015 में इस ट्रस्ट की स्थापना की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गायों की सेवा करना था. साथ ही दिव्यांग और बीमारियों से पीड़ित गायों को यहां लाकर उनका इलाज और सेवा करना था. गौशाला के मैनेजर युवराज सिंह ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में 450 से अधिक गायों का देखभाल किया जा रहा है. यहां बीमार, निराधार और घायल गायों की सेवा की जाती है. इसके अलावा, अगर किसी गाय मालिक की गाय को सींग, कमर या गर्मी जैसी कोई समस्या होती है तो वह गाय को यहां छोड़ सकते हैं और बदले में गौशाला से दूसरी गाय ले सकते हैं.
450 से अधिक गायों की सेवा की जा रही है
बता दें कि जब यहां छोड़ी गई गाय ठीक हो जाती है, तो वे अपनी गाय वापस ले जाते हैं और गौशाला की गाय को यहां छोड़ देते हैं. वर्तमान में यहां 450 से अधिक गायों की सेवा की जा रही है. खासकर, सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गायों को यहां लाकर उनकी सेवा की जाती है. यहां एक डॉक्टरों की टीम भी है, जो ऑपरेशन सहित सभी इलाज गायों के लिए करती है. मुख्य रूप से कमर, गर्मी और फ्रैक्चर वाली गायें यहां अधिक आती हैं और उनकी नि:शुल्क सेवा की जाती है. साथ ही यहां आधुनिक सुविधाएं हैं. गायों के शेड में पानी के फव्वारे हैं, जिससे गर्मी में पशुओं को राहत मिलती है.
