इस गांव में फैली दहशत.. रात में दहाड़ सुन कांप जा रहे लोग, हर दिन गिर रही लाश!

Last Updated:
leopard Attack In Faridabad: फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे पशुपालक परेशान हैं. तेंदुआ अब तक कई बकरियों को मार चुका है, जिससे ग्रामीणों की आजीविका पर संकट गहरा गया है. ग्रामीणों …और पढ़ें

कोट गांव में तेंदुए का आतंक, पशुपालक परेशान.
हाइलाइट्स
- कोट गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ा.
- तेंदुए के हमलों से पशुपालकों की आजीविका संकट में.
- प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की मांग.
फरीदाबाद. कोट गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन तेंदुआ बकरियों पर हमला कर रहा है, जिससे पशुपालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं. गांव के पशुपालक महेश मावी का कहना है कि तेंदुआ लगातार उनकी बकरियों को मार रहा है, जिससे उनके रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है.
महेश मावी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तेंदुआ उनकी आठ बकरियों को मार चुका है. आज भी दो बकरियों पर हमला हुआ, एक पर सुबह 11 बजे और दूसरी पर दोपहर 2 बजे. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बकरियां जितनी बच्चे नहीं दे रहीं, उससे ज्यादा तेंदुआ उन्हें खा जाता है. इससे पशुपालकों का नुकसान लगातार बढ़ रहा है.
गांव वालों के प्रयास भी हो रहे नाकाम
गांव वालों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए करीब छह फुट ऊंचा जाल भी लगाया, लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ बकरियों पर हमला करने से नहीं रुक रहा. महेश मावी समेत अन्य पशुपालकों का कहना है कि वे दिन-रात अपनी बकरियों की सुरक्षा में लगे रहते हैं, लेकिन तेंदुए की दहशत कम नहीं हो रही.
आजीविका पर गहराता संकट
गांव के लोग पशुपालन पर ही निर्भर हैं, लेकिन तेंदुए के हमलों की वजह से उनकी आजीविका पर संकट गहरा गया है. पशुपालकों का कहना है कि बकरियों के लगातार मारे जाने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि उनकी बकरियां और आजीविका बचाई जा सके.
गांव में बढ़ रहा डर
गांव वालों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो तेंदुए का आतंक और बढ़ सकता है, जिससे गांव में डर और ज्यादा फैल जाएगा. आए दिन यहां हमला होता रहता है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Faridabad,Haryana
March 11, 2025, 22:16 IST
