इस इस्लामिक देश में भेड़-बकरों की तरह काटे जा रहे इंसान, हर तरफ बिछ गईं लाशें

Last Updated:
Syria War: सीरिया में हिंसा ने भयानक रूप ले लिया है, जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए. नई सरकार के समर्थकों और असद के वफादारों के बीच संघर्ष के बाद अलावाइट समुदाय को निशाना बनाया गया. सड़कों पर शव बिखरे हैं, हजा…और पढ़ें

सीरिया में नई सरकार के लड़ाके. (Reuters)
हाइलाइट्स
- सीरिया में एक बार फिर लड़ाई देखी जा रही है
- नई सरकार असद के समर्थकों पर हमला कर रही है
- अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है
दमिश्क: सीरिया में इस समय कत्लेआम मचा है. पिछले दो दिनों से चल रही हिंसा में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसे 14 साल पुराने सीरियाई गृहयुद्ध के सबसे खूनखराबे वाला दौर माना जा रहा है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने इससे जुड़ी जानकारी दी. संगठन के मुताबिक इनमें 745 आम नागरिक, 125 सरकारी सुरक्षा बलों के सदस्य और 148 सशस्त्र गुटों के आतंकी शामिल हैं, जो पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थक हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए हैं, जिसमें नई सरकार के सुरक्षा बल रॉकेट लॉन्चर से हमला कर रहे हैं.
गुरुवार को शुरू हुई यह हिंसा दमिश्क में नई सरकार के खिलाफ एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है. तीन महीने पहले ही विद्रोहियों ने असद को सत्ता से हटाकर नई सरकार का गठन किया था. सरकार ने दावा किया कि वह असद के बचे-खुचे सैनिकों के हमलों का जवाब दे रही है. सरकार के समर्थक सुन्नी मुस्लिम बंदूकधारियों ने असद के अल्पसंख्यक अलावाइट समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया. दशकों तक अलावाइट समुदाय असद के समर्थन का मुख्य आधार रहा है.
सड़कों पर पड़ी हैं लाशें
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक अलावाइट गांवों और कस्बों में घुसकर खूनखराबा किया जा रहा है. इन गांवों के निवासियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने अलावाइट पुरुषों को सड़कों पर या उनके घरों के गेट पर गोली मार दी. सीरिया के तटीय क्षेत्र के दो निवासियों ने बताया कि कई लोगों के घरों को लूटकर उनमें आग लगा दी गई. हजारों लोग अपनी जान बचाने के लिए पास के पहाड़ों में भाग गए. हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बानियास के निवासियों ने बताया कि सड़कों पर शव बिखरे पड़े हैं. एक निवासी ने कहा कि नई सरकार के लड़ाकों ने शुक्रवार को मारे गए उनके पड़ोसियों के शव उठाने से रोक दिया.
सीरियाई संघर्ष में सबसे बड़ा नरसंहार
हिंसा शुरू होने के कुछ घंटों के बाद ही 57 साल के अली शेहा अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ भाग गए थे. उन्होंने बताया कि बानियास के एक इलाके में उनके कम से कम 20 पड़ोसी और सहकर्मी मारे गए, जिनमें से कुछ अपनी दुकानों या घरों में थे. शेहा ने इन हमलों को अलावाइट अल्पसंख्यकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई बताया. SOHR के प्रमुख रमी अब्दुरहमान ने कहा कि बदले की हत्याएं शनिवार सुबह रुक गईं. उन्होंने अलावाइट नागरिकों की हत्या को सीरियाई संघर्ष के दौरान सबसे बड़े नरसंहारों में से एक बताया. पहले इस समूह ने 600 से अधिक मौतों का आंकड़ा दिया था. अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 11:34 IST
