इस अंक से जुड़ी बड़ी हस्तियां क्यों रह गईं कुंवारी? यह योग है या सिर्फ संयोग

Last Updated:
Unmarried Celebrities : अंक ज्योतिष में अंक 5 स्वतंत्रता और साहस का प्रतीक है. अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेई, ममता बनर्जी, मायावती, सुष्मिता सेन, सलमान खान की जन्मतिथि में अंक 5 है.

हाइलाइट्स
- अंक 5 स्वतंत्रता और साहस का प्रतीक है.
- अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेई की जन्मतिथि में अंक 5 है.
- अंक 5 वाले लोग स्वतंत्रता पसंद करते हैं.
Ank Jyotish : ज्योतिष शास्त्र में अंक विद्या एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. इस विधा में अंकों के माध्यम से लोगों के व्यक्तित्व गुण एवं उसके व्यक्तिगत जीवन का अनुमान लगाया जा सकता है. एक से लेकर 9 अंकों तक हर अंक का अपना अलग महत्व होता है. जन्मतिथि का योग मूलांक कहलाता है. जन्मतिथि, माह और वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है.
बड़ी शख्सियत रह गयी कुंवारी : अंको का फिर कुछ ऐसा है कि भारत ही नहीं दुनिया की कुछ बड़ी शख्सियत कुंवारी रह गई. भारत की पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम हो या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई. अंक ज्योतिष में एक अंक ऐसा भी है जो इन सभी कुंवारे लोगों की जन्म तिथि में किसी न किसी भूमिका में पाया गया है.
अंक 5 का महत्व : अंक पांच व्यक्ति की जिज्ञासा को दर्शाता है. अंक पांच होने से लोग स्वतंत्रता पसंद करते हैं.अंक 5 इन्हें बहुत साहसी और योग्य बनाता हैं. एक दर्जन से अधिक भारतीय सफल राजनेताओं एवं एक्टर्स की जन्मतिथियों के अध्ययन के बाद पता लगा की इन सभी की जन्मतिथि में अंक 5 किसी न किसी भूमिका में कॉमन है.
कुंवारों की जन्मतिथि में अंक 5 : भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1931 है.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म तिथि 25 दिसंबर 1924 है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जन्म तिथि 5 जनवरी 1955 है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जन्म तिथि 15 जनवरी 1956 है. पूर्व मिस यूनिवर्स और फिल्म अदाकारा सुष्मिता सेन की जन्म तिथि 19 नवंबर 1975 है. फिल्म स्टार अमीषा पटेल की जन्म तिथि 9 जून 1975 है सलमान खान की जन्म तिथि 27 दिसंबर 1965 है. फिल्म स्टार उदय चोपड़ा, अक्षय खन्ना, फिल्म स्टार नगमा, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेकों लोगों की जन्मतिथि में अंक 5 कॉमन है. यह सभी देश और दुनिया की जानी-मानी हस्तियां है और विवाह सुख से वंचित है.
नंबर 5 का ज्योतिष महत्व : अंक ज्योतिष में नंबर 5 को बुध ग्रह का अंक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को नपुंसक स्त्री ग्रह माना जाता है. इनमें स्त्रित्व के लक्षण की दिखाई देते हैं. यह जातक हमेशा उदारवादी और आजाद सोच के होते हैं एवं सदैव ही बदलाव को तलाशते रहते हैं. नियमों में बंद कर रहे हैं ना उनकी शैली नहीं होती है. यह लोग जल्दी ही किसी चीज से सेटिस्फाई नहीं होते हैं. इसलिए ऐसे जातक अक्सर एकांकी जीवन व्यतीत करना पसंद करते हैं.
