'इससे अच्छा तो टपरी से पी लेता!' महंगे कैफे में घुसा शख्स, ऑर्डर की 1 कप कॉफी!

Last Updated:
26 साल के कार्मी सेलिटो एक कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो लंदन की सड़कों पर टहल रहे हैं. तभी उन्हें एक कैफे नजर आ…और पढ़ें

शख्स ने जब कॉफी का दाम देखा तो उसके होश उड़ गए. (फोटो: Instagram/touchdalight)
भारत ही नहीं, दुनियाभर में कई ऐसे कैफे हैं, जहां लोग कॉफी पीने तो जाते हैं, पर वहां की कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि रुपये खर्च करने के बाद उन्हें अफसोस होता है. लोगों की एक मानसिकता बन गई है, कॉफी का मतलब महंगा ही होता है. अगर कॉफी ज्यादा कीमत में न मिले, तो उन्हें लगता है कि वो अच्छी नहीं होगी. एक शख्स लंदन में भी कॉफी (Man drink most expensive coffee) पीने निकला. एक शानदार कैफे में घुसा और 1 कप कॉफी ऑर्डर की. पर जब उसे उस कॉफी का दाम पता चला तो उसके होश उड़ गए. फिर उसे समझ आया कि उसे पीने से अच्छा ये होता कि वो किसी छोटी-मोटी दुकान, जैसे किसी टपरी पर ही कॉफी पी लेता!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार 26 साल के कार्मी सेलिटो एक कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो लंदन की सड़कों पर टहल रहे हैं. तभी उन्हें एक कैफे नजर आता है जहां बेहद महंगी कॉफी मिलती है. वो उस कॉफी को पीने अंदर चले जाते हैं. अपने इस अनुभव का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है.
