इलाज कराने अस्पताल पहुंची महिला, तभी 5 दिन के नवजात शिशु को उठाकर हुई गायब

Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Panchkula Latest News: हरियाणा के पंचकुला के एक अस्पताल से 5 दिन के शिशु का अपहरण हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ बच्चा चोरी करने वाले एक महिला और पुरुष को हिमाचल के मंडी से गिरफ्तार किया है.

5 दिन के मासूम को खोजकर पुलिस ने मां को सौंपा.
रिपोर्ट: तारा सिंह ठाकुर
पंचकुला: हरियाणा में पंचकुला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 5 दिन के नवजात शिशु को पंचकूला पुलिस ने खोज निकाला है. बदमाश बच्चे का अपहरण करके हिमाचल के मंडी में ले गए थे. पंचकूला में 5 दिन के नवजात शिशु के अपहरण मामले में पंचकूला पुलिस ने नवजात शिशु के साथ ही एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया है.
पंचकूला के एसीपी सुरेंद्र डोडी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण हुए बच्चे को हिमाचल के मंडी से रिकवर किया है. उसी के साथ एक महिला और एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. बच्चे के अपहरण में शामिल आरोपियों का नाम गिरीश और राधा है. गिरीश और राधा एक दूसरे के दोस्त हैं. पुलिस ने बताया कि राधा मनीमाजरा के डिस्पेंसरी में अपना एलर्जी का इलाज करवाने आई थी, तभी उसने वहां पर एक छोटा बच्चा देख लिया था, जिसको उठाने की उसने प्लानिंग बनाई पर राधा को उस बच्चे से ज्यादा सुमन का बच्चा पसंद आ गया था और उसकी अपहरण करने की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी और राधा और गिरीश ने उस बच्चे का अपहरण सेक्टर 6 हॉस्पिटल से किया और सबसे पहले सेक्टर 43 चंडीगढ़ के बस स्टैंड गए. उसके बाद हिमाचल मंडी की बस पड़कर हिमाचल के मंडी चले गए और वहीं राधा के घर रहने लगे गए थे.
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- ‘श्री कृष्ण…’ सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वहीं पुलिस ने बच्चे के अपहरण मामले में गिरफ्तार महिला और पुरुष को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की बात बताई, ताकि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा सके. फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि आरोपी महिला और पुरुष ने बच्चा बेचने के लिए अपहरण किया था या बच्चों के साथ कुछ और होना था. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को बड़ी जानकारी हासिल होने की उम्मीद है.
Panchkula,Haryana
February 22, 2025, 23:40 IST
