इराक ने तोड़ी ISIS की कमर, सरगना अबु खदीजा स्पेशल ऑपरेशन में ढेर

Last Updated:
ISIS Leader Killed: इराक, सीरिया, लीबिया जैसे देशों में पैरेलल सरकार चलाने वाले आतंकी संगठन ISIS दायरा लगातार सिमट रहा है. अमेरिका और नाटो के अन्य सदस्य देशों के मोर्चा संभालने के बाद ISIS को काफी चोट पहुंचाई…और पढ़ें

ISIS के सरगना कुख्यात आतंकवादी अब्दुल्ला मकी मुसलेह अल-रुफाई उर्फ अबु खदीजा को मार गिराया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- आतंकी संगठन ISIS को लगा तगड़ा झटका
- स्पेशल ऑपरेशन में आतंकवादी अबु खदीजा ढेर
- इराक के प्रधानमंत्री अल-सुडानी ने कर दी है पुष्टि
बगदाद. इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया यानी ISIS ने वेस्ट एशिया के कई देशों में सरकार को चुनौती देते हुए अपना क्षेत्र घोषित कर रखा था. उस जोन में ISIS की सरकार चलती थी. आतंकी संगठन के बनाए नियम-कायदों को मानना पड़ता था. इस आतंकवादी संगठन के बढ़ते दायरे ने ग्लोबल पीस के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया था. इसके बाद अमेरिका की अगुआई में ISIS के खिलाफ अभियान शुरू किया गया. इसके अधिकांश टॉप रैंक्ड टेररिस्ट को मार गिराया गया. चारों तरफ से शिकंजा कसने के बाद ISIS लगातार कमजोर होता गया और उसका दायरा भी सिमटता गया. अब उसी ISIS के लीडर और दुर्दांत आतंकवादी अब्दुल्ला मकी मुसलेह अल-रुफाई उर्फ अबु खदीजा को मार गिराने का दावा किया गया है.
New Delhi,Delhi
March 14, 2025, 20:41 IST
