इन हिल स्टेशनों पर होने वाली है जमकर बर्फबारी, घूमने का बना सकते हैं प्लान – ट्रैवल
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई. जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ सकती है.अगर आपको बर्फबारी देखने का मन है तो इन जगहों पर जरूर जाए आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी.
कश्मीर घाटी में श्रीनगर समेत निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा-केरन और बांदीपोरा-गुरेज़ सड़कें बंद हो गईं. बर्फबारी के बावजूद बारिश के कारण निचले इलाकों में बर्फ जमने से बच गई. गुलमर्ग में राज्य में सबसे कम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में खासकर शिमला, मनाली और दूसरे क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी को बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है. बुधवार को एक पश्चिमी इलाके में बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम काफी ज्यादा बदलेगा.
मनाली एक बर्फीला वंडरलैंड है और इस सर्दी में बर्फबारी के लिए दिल्ली के पास घूमने के लिए लोकप्रिय जगहों में से एक है. साफ नीले आसमान के सामने इसकी ढलानदार पहाड़ियाँ इस मौसम में शहर को बेहद खूबसूरत बनाती हैं.बेहतरीन कैफ़े और एडवेंचर स्पोर्ट्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं, जिससे यह परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए एक आदर्श जगह बन जाती है.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना है. ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और कुछ इलाकों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
कनाटल, मसूरी और धनौल्टी सभी दिल्ली के नज़दीक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां बर्फबारी होती है, जिन्हें एक लंबी रोड ट्रिप पर आसानी से देखा जा सकता है. इन जगहों का शांत माहौल एक मज़ेदार, आरामदायक रिट्रीट में बदल जाता है. और सफ़ेद बर्फ़ से ढकी सुरम्य पहाड़ियां आपकी सर्दियों की छुट्टियों की कहानियों के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि बन जाती हैं. इसलिए, जब आप इस खूबसूरत जगह पर घूमने जाएं, तो यहां से सिर्फ़ यादें ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ लेकर जाएं.
Published at : 22 Jan 2025 03:26 PM (IST)