इज्जत बचाने के लिए लड़ती रही वो, मकसद में नाकाम रहा आशिक तो कर दिया बड़ा कांड

Last Updated:
Begusarai Crime News: बेगूसराय में एकतरफा प्यार में व्यक्ति ने 3 बच्चों की मां को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया है. महिला का इलाज जारी है.

बेगूसराय में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को गोली मारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- बेगूसराय में महिला को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ.
- आरोपी सौरभ कुमार ने एकतरफा प्यार में महिला को मारी गोली.
- घायल महिला का इलाज जारी, पुलिस ने हथियार बरामद किया.
बेगूसराय. एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने महिला को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खास बात यह कि महिला 3 बच्चों की मां है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसने गोली मार दी. इतना ही नहीं जब महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया तब भी उसका पीछा करते हुए वह अस्पताल के इर्द-गिर्द देखा गया है. बताया जा रहा है कि वह यह पता लगा रहा है कि महिला की मौत हुई या नहीं. वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है.
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव का है जहां मुकेश महतो की पत्नी को उसके ही कथित तौर पर आशिक गणेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल महिला निर्मला देवी को दो पुत्र एवं एक पुत्री है.उसका पति मुकेश महतो सिलीगुड़ी में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सौरभ कुमार के दादा की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हुई थी और रीति-रिवाज के अनुसार अभी आरोपी के घर में खाना नहीं बन रहा था. ऐसे में निर्मला देवी के यहां उनके घर का खाना बनाया जा रहा था. इसी क्रम में आरोपी सौरभ कुमार निर्मला देवी के घर खाना खाने पहुंचा तथा खाना खाने के बाद निर्मला देवी से छेड़छाड़ करने लगा. इस बात का विरोध जब निर्मला देवी ने किया तो आरोपी सौरभ कुमार ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
पति मुकेश कुमार ने बताया कि गणेश का बेटा सौरभ कुमार ने उसकी पत्नी की इज्जत लूटने की कोशिश की, अपने गलत इरादे में सफल नहीं हो सका तो उसने गोली मार दी. वहीं, भगवानपुर पुलिस ने बताया है कि महिला के बयान के आधार पर सौरव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैऔर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में पता चला कि जहां पर निर्मला देवी इलाजरत है. उसी अस्पताल के इर्द-गिर्द सौरभ कुमार देखा गया. वह यह पता लगाने गया था कि निर्मला देवी की मौत हुई है या नहीं. लेकिन पुलिस ने एक टीम बनाकर घेराबंदी की और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही साथ सौरभ कुमार के निशानदेही पर हथियार भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी से पूछताछ कर रही है.
