इजरायल, जापान, जॉर्डन, इटली… पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ खड़ी हुई दुनिया

Last Updated:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. इटली, जापान, इजरायल समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और आतंकवाद के ख…और पढ़ें

PM मोदी को आया जापान, इटली, फ्रांस, इजरायल और जॉर्डन से फोन. (File Pics)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भारत के साथ खड़ी दिखाई दी. आतंकवाद के इस घिनौने चेहरे के खिलाफ दुनिया की बड़ी ताक़तों ने एक सुर में निंदा की और भारत के प्रति एकजुटता जताई. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत में इस हमले को ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ और ‘क्रूर हत्या’ बताया. उन्होंने भारत के साथ एकजुटता जताई और आतंक के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस की प्रतिबद्धता दोहराई. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी से बात कर हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इटली भारत के साथ आतंक के खिलाफ हर मोर्चे पर खड़ा है.
इजरायल और जॉर्डन से भी PM मोदी को आया फोन
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को ‘बर्बर और अमानवीय’ करार देते हुए भारत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को और मजबूत करने की जरूरत बताई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोषियों को न्याय के कठघरे तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने भी आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद को किसी भी रूप में जायज नहीं ठहराया जा सकता. पीएम मोदी ने जॉर्डन के साथ मिलकर इस वैश्विक संकट से लड़ने की इच्छा जताई.
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने भी फोन कर भारत को समर्थन दिया और इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताया. दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद लोकतंत्र और वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसका कोई स्थान नहीं हो सकता. भारत ने इन सभी नेताओं को भरोसा दिलाया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वह किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हटेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी साफ किया कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
