इंडिगो-एसबीआई का नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च, यात्रियों को मिलेंगे खास फायदे
- October 2, 2025
- 0
Last Updated:October 02, 2025, 18:49 IST IndiGo और एसबीआई ने मिलकर यात्रियों के लिए नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो यात्रा और रोजमर्रा के खर्चों पर कई
Last Updated:October 02, 2025, 18:49 IST IndiGo और एसबीआई ने मिलकर यात्रियों के लिए नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो यात्रा और रोजमर्रा के खर्चों पर कई
Last Updated:
IndiGo और SBI ने एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. (Image:AI)नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo और एसबीआई कार्ड ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम IndiGo SBI Card है, जिसका सालाना शुल्क 1,499 रुपये तय किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार्ड खासतौर पर यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें वेलकम बेनिफिट्स, रिन्यूअल बेनिफिट्स और एयरपोर्ट लाउंज जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं.
रोजमर्रा के खर्च पर भी लाभ
यह कार्ड सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के खर्चों में भी बचत देता है. इसमें देशभर के पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 4,000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ किया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 200 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल है. साथ ही, फ्लेक्सीपे सुविधा के जरिए ग्राहक 2,500 रुपये या उससे अधिक के खर्च को ईएमआई में बदल सकते हैं. कार्ड को मास्टरकार्ड और रूपे नेटवर्क पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
परिवार के लिए भी उपयोगी
IndiGo SBI Card में ग्राहकों को ऐड-ऑन कार्ड का विकल्प भी दिया गया है. यानी 18 साल से अधिक उम्र के माता-पिता, जीवनसाथी, बच्चे या भाई-बहन को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकता है. आसान ईएमआई, लाउंज एक्सेस और ट्रैवल रिवॉर्ड्स जैसे फायदे इस कार्ड को यात्रियों और परिवार दोनों के लिए उपयोगी बनाते हैं. कुल मिलाकर, यह कार्ड उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो अक्सर सफर करते हैं और खर्चों पर अतिरिक्त रिवॉर्ड पाना चाहते हैं.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
