January 29, 2026
Trending

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना गया? गंभीर ने दिया सवाल का जवाब

  • May 28, 2025
  • 0

Last Updated:May 28, 2025, 21:49 IST Gautam Gambhir Reaction On Shreyas Iyer भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें श्रेयस अय्यर शामिल नहीं हैं. टीम के

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना गया? गंभीर ने दिया सवाल का जवाब

Last Updated:

Gautam Gambhir Reaction On Shreyas Iyer भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें श्रेयस अय्यर शामिल नहीं हैं. टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि वो चयनकर्ता नहीं हैं. ग…और पढ़ें

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना गया? गंभीर ने दिया सवाल का जवाब

Yashoraj IT Solutions

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर ना चुने जाने पर गौतम गंभीर का जवाब

हाइलाइट्स

  • श्रेयस अय्यर इंग्लैंड दौरे से बाहर
  • गंभीर ने चयन पर टिप्पणी से किया इनकार
  • बीसीसीआई की सशस्त्र बलों को आमंत्रित करने की पहल की सराहना

नई दिल्ली. भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी. दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें इन फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने के सवाल को टाल दिया. उन्होंने तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल में देश के सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना की.

शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर को 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. भारत की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे. पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी से आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले अय्यर के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘मैं चयनकर्ता नहीं हूं.’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद गंभीर ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में आमंत्रित करने के लिए बीसीसीआई की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह एक अविश्वसनीय कदम है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आम तौर पर बीसीसीआई की बहुत सी बातों पर आलोचना करते हैं लेकिन यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय है. बीसीसीआई ने इस दृष्टिकोण से पहल की है कि पूरा देश एक है और पूरे देश को सशस्त्र बलों को उनके बिना शर्त किए गए कार्यों के लिए सलाम करना चाहिए. मुझे लगता है कि बीसीसीआई द्वारा इस तरह की पहल करने के लिए हमें बीसीसीआई और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सशस्त्र बलों को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिए जो बिना किसी शर्त हमारी मदद और हमारी रक्षा कर रहे हैं.’’

जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना प्रमुख हैं. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की थी कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए आईपीएल फाइनल के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, टॉप अधिकारियों और सैनिकों को निमंत्रण दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी. जम्मू-कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना गया? गंभीर ने दिया सवाल का जवाब

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar