आरसीबी कर रही पहले बैटिंग, कोहली- साल्ट की ओपनिंग जोड़ी मोर्चे पर
- April 24, 2025
- 0
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 42वें मैच में टकरा रही हैंं. राजस्थान रॉयल्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मैच में टॉस
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 42वें मैच में टकरा रही हैंं. राजस्थान रॉयल्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मैच में टॉस
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 42वें मैच में टकरा रही हैंं. राजस्थान रॉयल्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आरसीबी को इस सीजन चिन्नास्वामी में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. रजत पाटीदार की टीम अपने घर में इस सीजन 3 मैच खेल चुकी है जहां तीनों में उसे हार मिली है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी माना की अपने होम ग्राउंड कि पिच उनके लिए इस बार मुश्किल रही है. आरसीबी 8 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है जबकि राजस्थान 8 में से 2 जीत के साथ आठवें नंबर पर है.
आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल के इतिहास में अभी तक 30 बार भिड़ चुकी हैं जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 16 में जीत मिली है वहीं राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत नसीब हुर्ह है. एक सप्ताह पहले आरसीबी ने रिटर्न मैच में जयपुर में जीत दर्ज की थी.
आरसीबी के 5 ओवर में 51 रन
आरसीबी ने शुरुआती 5 ओवर में 51 रन बना लिए. इसमें विराट कोहली का 21 और फिल साल्ट के 23 रन का योगदान रहा. दोनों एक समान चार-चार चौके लगा चुके हैं.आरसीबी इस सीजन पहली बार घर में जीत के लिए उतरी है. इससे पहले खेले तीनों मैचों में उसे यहां हार मिली है.
टॉस जीतने हारने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘ हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इस सीजन में विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित रही है. और हम जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इसके साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करेंगे. हमें शॉट-चयन में अच्छा होना होगा. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.’
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
