आतंकियों के मददगारों की गर्दन पर सेना का हाथ, 7 अरेस्ट, हाइड आउट बेनकाब

Last Updated:
Pahalgam Attack Indian Army Action: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बांदीपोरा के गरूर्रा में तीन संदिग्ध आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए.

आतंकियों के मददगारों को सुरक्षा बलों ने धर दबोचा. (News18)
हाइलाइट्स
- भारतीय सेना ने 2 दिन में आतंकियों के 7 पनाहगारों को अरेस्ट किया.
- एक हाइड आउट तक भी भारतीय सेना पहुंची है जहां आतंकी ठहरे थे.
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बल एक्शन में हैं.
Pahalgam Attack Indian Army Action: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में दो दिन में आतंकियों के सात पनाहगारों को अरेस्ट किया है. आज बांदीपोरा के गरूर्रा इलाके में आतंकवादियों के 3 साथियों को धर दबोचा है. आज घाटी के गरूर्रा में पुलिस, सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल और 3 बटालियन सीआरपीएफ के संयुक्त नाके के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे जवानों ने गरूर्रा की तरफ से तीन संदिग्धों को आते हुए देखा. सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेशिनगरी अहरबल के जंगलों में एक टेररिस्ट हाइडआउट यानी आतंकियों के छुपने के ठिकाने का पता लगाया है.
सुरक्षा बालों के मुताबिक आतंकियों के इन पनाहगाह ने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने उन्हें हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ लिया. शुरुआती जांच के दौरान इनके सीधे तौर पर किसी आतंकी हमले में शामिल होने की बात तो पता नहीं चली है. बताया जा रहा है कि ये युवक आतंकवादियों के सहयोगी हैं. पकड़े गए युवकों की पहचान मोहम्मद यूनुस शेरगोगरी, आदिल खुर्शीद डार और बिलाल अहमद नागू के रूप में हुई. उनके पास से पुलिस को एक चीनी पिस्तौल, मैग पिस्तौल जिसमें 08 जिंदा कारतूस और दो हथगोले बरामद हुए हैं. इस संबंध में थाना अरगाम में मुकदमा दर्ज किया गया है. कल शाम से कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों द्वारा सात आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.
