आज स्कंद षष्टी, शुक्रवार व्रत, आदि शंकराचार्य जयंती, रवि योग, जानें मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 2 May 2025: आज रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में स्कंद षष्टी, शुक्रवार व्रत, आदि शंकराचार्य जयंती और सूरदास जयंती है. आज वैशाख शुक्ल पंचमी, आर्द्रा नक्षत्र, धृति योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल और मिथुन राशि में चंद्रमा है. आज स्कंद षष्टी का व्रत पुत्र के सुखी जीवन और रोगों से रक्षा के लिए रखते हैं. आज शुक्रवार व्रत में प्रदोष काल के समय धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है. उनको प्रसन्न करने के लिए खीर या फिर दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. लक्ष्मी पूजा के समय कनक धारा स्तोत्र या श्रीसूक्तम का पाठ करें. शुक्रवार की व्रत कथा सुनें. आज रात श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र की पूजा करने से भी लाभ होता है.
शुक्रवार को शुक्र के बीज मंत्र का जाप करने और शुक्र से जुड़ी वस्तुओं का दान करने से शुक्र दोष मिटता है. शुक्र को मजबूत करने से जीवन के भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होती है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आदि शंकराचार्य की जयंती मनाई जाती है. आदि शंकराचार्य ने हिंदू धर्म को संगठित करने और नए सिरे से परिभाषित करने का कार्य किया. वहीं आज सूरदास जयंती भी मनाई जा रही है. सूरदास भक्ति शाखा के कवि हैं, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी रचनाएं कीं. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, योग, चौघड़िया, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
आज का पंचांग, 2 मई 2025
आज की तिथि- पंचमी – 09:14 ए एम तक, फिर षष्ठी
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 01:04 पी एम तक, उसके बाद पुनर्वसु
आज का करण- बालव – 09:14 ए एम तक, कौलव – 08:27 पी एम तक, फिर तैतिल
आज का योग- धृति – 03:20 ए एम, मई 03 तक, उसके बाद शूल
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- मिथुन
ये भी पढ़ें: घर में किसी की मृत्यु हो जाए तो भूलकर भी न करें ये 11 काम, अंतिम संस्कार करने वाले रखें इन 10 बातों का ध्यान
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:39 ए एम
सूर्यास्त- 06:57 पी एम
चन्द्रोदय- 09:28 ए एम
चन्द्रास्त- 12:13 ए एम, मई 03
आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:14 ए एम से 04:57 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:24 पी एम
रवि योग: 01:04 पी एम से 05:39 ए एम, मई 03
सर्वार्थ सिद्धि योग: 01:04 पी एम से 05:39 ए एम, मई 03
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 05:39 ए एम से 07:19 ए एम
लाभ-उन्नति: 07:19 ए एम से 08:59 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 08:59 ए एम से 10:39 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:18 पी एम से 01:58 पी एम
चर-सामान्य: 05:17 पी एम से 06:57 पी एम
ये भी पढ़ें: मई की पहली एकादशी कब है? जानें पूजा मुहूर्त, पारण समय, इस व्रत के 4 फायदे
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:37 पी एम से 10:58 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:18 ए एम से 01:38 ए एम, मई 03
अमृत-सर्वोत्तम: 01:38 ए एम से 02:58 ए एम, मई 03
चर-सामान्य: 02:58 ए एम से 04:18 ए एम, मई 03
अशुभ समय
राहुकाल- 10:39 ए एम से 12:18 पी एम
यमगण्ड- 03:38 पी एम से 05:17 पी एम
गुलिक काल- 07:19 ए एम से 08:59 ए एम
दुर्मुहूर्त- 08:19 ए एम से 09:12 ए एम, 12:45 पी एम से 01:38 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
कैलाश पर – 09:14 ए एम तक, उसके बाद नंदी पर.
