आज से इन नंबर पर नहीं मिलेगी UPI सर्विस, Google Pay, Paytm, PhonePe का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

NPCI ने क्यों उठाया ये कदम
NPCI के अनुसार, यूपीआई आईडी से लिंक इनएक्टिवेटेड मोबाइल नंबर सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। ऐसे में अगर यूजर्स अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट किए बिना अपने मोबाइल नंबर बदलते या इनएक्टिवेटेड करते हैं तो उन्हें खतरा हो सकता है क्योंकि फिर से असाइन किए गए नंबर अभी भी पिछले यूपीआई अकांट से लिंक हो सकते हैं। अगर आने वाले समय में ऐसे नंबर किसी अन्य यूजर को मिल जाते हैं तो फ्रॉड उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में बचाव के लिए NPCI ने बैंकों और Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप से यूपीआई नेटवर्क से इनएक्टिव नंबर बदलने के लिए कहा है।
ऐसे यूजर्स होंगे प्रभावित
अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है और बैंक के साथ अपडेट नहीं किया गया है, तो ऐसे यूजर्स अपना एक्सेस खो देंगे। जिन लोगों ने अपने नंबर को अपने बैंक में अपडेट किए बिना इनएक्टिवेटेड कर दिया है। जिन लोगों का मोबाइल नंबर इनएक्टिवेटेड, रि-असाइन या डीएक्टिवेटेड हुए हैं तो उन्हें UPI सर्विस में अस्थायी स्तर पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, जब तक कि वे अपने बैंक के साथ अपने रिकॉर्ड अपडेट नहीं करते। रि-असाइन किए गए मोबाइल नंबर वाले यूपीआई यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
कैसे करें बचाव
अगर आप चाहते हैं कि आपका यूपीआई अकाउंट चलता रहे तो आपको यह सुनिश्चित करना है कि बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव रहे। अगर नहीं तो यूजर्स को जल्द से जल्द उन्हें एक्टिव करना चाहिए। यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर यूपीआई से लिंक बैंक अकाउंट के साथ अपडेट करना चाहिए। अगर यूपीआई आईडी से लिंक मोबाइल नंबर इनएक्टिवेटेड है तो यूपीआई यूजर्स यूपीआई सर्विस में रुकावट से बचने के लिए नया नंबर लेकर अपने बैंक रिकॉर्ड को अपडेट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
