आज वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान, आ सकता है बड़ा संकट, करें यह उपाय

Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आज आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं, वहीं शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप ज्योतिषी के द…और पढ़ें

वृश्चिक राशिफल
दरभंगा:- आज 18 मार्च 2025 को वृश्चिक राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है. आज आप कोर्ट- कचहरी और कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं. ऐसे में इन सब चीजों से बचने के लिए ज्योतिषी ने कुछ उपाय बताए हैं, जिनको करके आप इससे कुछ हद तक राहत पा सकते हैं.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि 18 मार्च 2025, मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इस दिन आपको जल में डूबने का डर, गुप्त अंग में दर्द, और मानसिक परेशानी जैसी समस्याओं का सामना हो सकता है. आज आप अनावश्यक विवादों में फंस सकते हैं और घर में कलह हो सकती है. वहीं वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं और मानहानि का खतरा हो सकता है. इसके अलावा, शत्रु आपके खिलाफ काम कर सकते हैं. कोर्ट-कचहरी और कानूनी मामलों में उलझने का भी योग है. शारीरिक दर्द, रक्तस्राव और दुर्घटना का भी खतरा हो सकता है
आज के दिन करें यह उपाय
वृश्चिक राशि के जातक, अशुभ कारक योग का सामान्य रूप से समन करने के लिए यह उपाय कर सकते हैं. आज चतुर्थी मंगलवार होने के कारण राजप्रद योग भी बन रहा है . ऐसे में आप हनुमत आराधना, वाल्मीकिकृत सुंदर कांड का पाठ और गेहूं के आटे में घी और दूध मिलाकर, उसका रोट का निर्माण करके हनुमान जी को भोग लगा सकते हैं. साथ ही लाल कपड़ा धारण कर सकते हैं. इसके अलावा हनुमान जी को लाल कपड़ा व चमेली के तेल में सिंदूर घोल करके हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं, और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ भी कर सकते हैं. यह सब उपाय आपको काफी लाभ देंगे.
Darbhanga,Bihar
March 18, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
