January 29, 2026
Trending

आज बरसेंगे मेघ, लेकिन इतने भी नहीं कि मजा आ जाए, जानें 5 दिनों का पूर्वानुमान

  • July 21, 2025
  • 0

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में बीते एक हफ्ते के मौसम पर नजर डालें तो भारी बारिश देखने को नहीं मिली है. सिर्फ रात में ही मौसम बदला और कुछ

आज बरसेंगे मेघ, लेकिन इतने भी नहीं कि मजा आ जाए, जानें 5 दिनों का पूर्वानुमान
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में बीते एक हफ्ते के मौसम पर नजर डालें तो भारी बारिश देखने को नहीं मिली है. सिर्फ रात में ही मौसम बदला और कुछ देर के लिए ठीक-ठाक बारिश हुई. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन बाकी दिल्ली-एनसीआर में धूप निकली रही. मॉनसून का सीजन चल रहा है, लेकिन लोगों लग ऐसा बिल्कुल भी नहीं रहा. धूप के साथ उमस बढ़ती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान भी एक-एक करके चढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को क्या गर्मी और उमस का सामना आने वाले दिनों में भी करना होगा या मॉनसून दोबारा जलवा दिखाएगा. स्काईमेट वेदर प्राइवेट लिमिटेड की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालें तो 21 जुलाई से मौसम करवट लेगा.

Yashoraj IT Solutions

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 21 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट लेगा और पूरे दिल्ली-एनसीआर यानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में सोमवार को बारिश होगी. कहीं-कहीं पर तेज तो कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. जो तापमान अभी तक धूप और उमस की वजह से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. एक बार फिर से गिरकर 32 डिग्री पर आ जाएगा. न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 जुलाई को हल्की बूंदाबांदी, बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD ने 26 जुलाई तक के मौसम का अपडेट भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, 26 जुलाई तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रहेगी. तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और हवाएं भी लगभग 35 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से चल सकती हैं. हवा की गति इससे ज्यादा भी हो सकती है.

आज का तापमान
दिल्ली 32/25, नोएडा 32/27, गाजियाबाद 31/27, गुड़गांव 32/27, ग्रेटर नोएडा 31/27,  फरीदाबाद 32/27.

आज का AQI 
दिल्ली 73, नोएडा 71, गाजियाबाद 72, गुड़गांव 73, ग्रेटर नोएडा 70, फरीदाबाद 70.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar