आज था ज्योग्राफी का एग्जाम, स्टूडेंट बोले- आसान पेपर था

Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Geography Exam 2025: साक्षी पिलख्वाल ने कहा कि भूगोल का पेपर काफी अच्छा गया. ज्यादातर उनका पढ़ा हुआ था. सालभर जिस तरह से तैयारी की थी, उसी से संबंधित सवाल आए थे. उन्हें उम्मीद है कि उनके 70 में से 65 नंबर आ जाएं…और पढ़ें

परीक्षा केंद्र से पेपर देकर निकलते स्टूडेंट.
अल्मोड़ा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2025) के एग्जाम शुरू हो चुके हैं. परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के बच्चे पेपर देने के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भी परीक्षाएं चल रही हैं. यहां साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र अपनी भविष्य की नींव बना रहे हैं. आज 24 फरवरी को आर्ट्स के बच्चों का ज्योग्राफी यानी भूगोल का पेपर (Geography Exam 2025) था. परीक्षा केंद्र से निकलने के बाद लोकल 18 ने छात्रों से आज के पेपर के बारे में बातचीत की. ज्योग्राफी का पेपर 70 नंबर का था. इसमें 30 नंबर का प्रैक्टिकल होता है. ज्यादातर परीक्षार्थियों ने भूगोल के पेपर को आसान बताया.
अल्मोड़ा के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा साक्षी पिलख्वाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि उनका ज्योग्राफी का पेपर काफी अच्छा गया है. पेपर काफी सरल भी आया था. पूरे साल जिस तरह से तैयारी की थी, उसी सिलेबस से पेपर आया था. उन्हें उम्मीद है कि उनके 70 में से 65 नंबर तो आ ही जाएंगे. छात्रा सानिया मेहता ने कहा कि भूगोल का पेपर काफी अच्छा आया था और सर ने जिस हिसाब से सालभर पढ़ाया था, उसी से संबंधित प्रश्न पेपर में आए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके 70 में से 60 नंबर आ जाएंगे. बाकी प्रैक्टिकल के मार्क्स जुड़ेंगे ही, तो वह अच्छा स्कोर कर सकती हैं.
‘पेपर बहुत सरल आया था’
छात्रा कोमल भंडारी ने कहा कि उनका पेपर काफी अच्छा गया. पूरे साल जिस प्रकार से तैयारी की थी, उसी से संबंधित पेपर आया था. उन्होंने सभी प्रश्नों को हल किया है. उनके 70 में से 65 नंबर आने की उम्मीद है. छात्रा अंजली कुमारी ने कहा कि पेपर बहुत सरल आया था. पूरे साल जैसी तैयारी की थी, उसी से संबंधित प्रश्न पेपर में आए थे. उन्हें उम्मीद है कि उनके 70 में से 68 नंबर आ जाएंगे.
Almora,Uttarakhand
February 24, 2025, 21:39 IST
