January 29, 2026
Trending

आज गंगा सप्तमी, शनिवार व्रत, त्रिपुष्कर योग, जानें मुहूर्त, चौघड़िया, राहुकाल

  • May 3, 2025
  • 0

Aaj Ka Panchang 3 May 2025: आज गंगा सप्तमी और शनिवार व्रत है. आज रवि योग और त्रिपुष्कर योग का संयोग बना है. आज वैशाख शुक्ल षष्ठी, पुनर्वसु

आज गंगा सप्तमी, शनिवार व्रत, त्रिपुष्कर योग, जानें मुहूर्त, चौघड़िया, राहुकाल

Aaj Ka Panchang 3 May 2025: आज गंगा सप्तमी और शनिवार व्रत है. आज रवि योग और त्रिपुष्कर योग का संयोग बना है. आज वैशाख शुक्ल षष्ठी, पुनर्वसु नक्षत्र, शूल योग, तैतिल करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. 07:51 ए एम से सप्तमी तिथि लग रही है, इसकी वज​​ह गंगा सप्तमी आज मनाई जा रही है. गंगा सप्तमी को गंगा जयंती भी कहते हैं. पौरााणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ब्रह्मा जी के कमंडल से गंगा की उत्पत्ति हुई थी, इस वजह से इस तिथि को गंगा सप्तमी या गंगा जयंती मनाई जाती है. गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा स्नान, पूजन और दान करते हैं. गंगा स्नान करने से पाप मिटते हैं और मोक्ष मिलता है. राजा भगीरथ की कठोर तपस्या से गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगा सप्तमी पर त्रिपुष्कर योग और रवि योग बना है. त्रिपुष्कर योग 07:51 ए एम से और रवि योग 05:39 ए एम से है.

Yashoraj IT Solutions

आज गंगा सप्तमी के साथ शनिवार व्रत भी है. जिनकी कुंडली में शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या का दुष्प्रभाव है, उसे शनिवार का व्रत रखना चाहिए. इसमें शनि देव की पूजा नीले फूल, काले तिल, काले वस्त्र, शमी के पत्ते, गुलाब जामुन, तिल या सरसों के तेल आदि अर्पित करके करें. उसके बाद शनि चालीसा, शनि स्तोत्र और शनिवार की व्रत कथा पढ़ें. उसके बाद शनि देव की आरती करें. शमी के पेड़ की पूजा करें और शाम को इसके नीचे तेल का दीपक जलाएं. ये काम करने से शनि देव प्रसन्न होंगे और कष्टों को दूर करेंगे. शनिवार को कंबल, काला छाता, काले कपड़े, उड़द, काला तिल, सरसों या तिल के तेल आदि का दान करें. इससे भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. शनि दोष मिटता है. ये कुछ भी नहीं करना चाहते हैं तो जरूरतमंद लोगों की मदद करें, इससे भी आपको शनि कृपा मिलेगी. पंचांग से जानते हैं आज का मुहूर्त, रवि योग, त्रिपुष्कर योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 3 मई 2025
आज की तिथि- षष्ठी – 07:51 ए एम तक, उसके बाद सप्तमी
आज का नक्षत्र- पुनर्वसु – 12:34 पी एम तक, फिर पुष्य
आज का करण- तैतिल – 07:51 ए एम तक, गर – 07:28 पी एम तक, फिर वणिज
आज का योग- शूल – 01:41 ए एम, मई 04 तक, फिर गंड
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- मिथुन – 06:37 ए एम तक, फिर कर्क

ये भी पढ़ें: 15 मई को होगा सूर्य का राशि परिवर्तन, 5 राशिवाले काटेंगे चांदी, बिजनेस में लाभ, करियर में उन्नति के दिन!

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:39 ए एम
सूर्यास्त- 06:58 पी एम
चन्द्रोदय- 10:33 ए एम
चन्द्रास्त- 12:58 ए एम, मई 04

आज के शुभ मुहूर्त और योग
त्रिपुष्कर योग: 07:51 ए एम से 12:34 पी एम
रवि योग: 05:39 ए एम से 12:34 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त: 04:13 ए एम से 04:56 ए एम
अमृत काल: 10:13 ए एम से 11:47 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:25 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 07:19 ए एम से 08:58 ए एम
चर-सामान्य: 12:18 पी एम से 01:58 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:58 पी एम से 03:38 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:38 पी एम से 05:18 पी एम

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बॉर्डर पर बम वाली माता का मंदिर, जहां दागे 3000 गोले, लेकिन नहीं हुआ बाल भी बांका, चमत्कार देखने खुद आया दुश्मन!

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:58 पी एम से 08:18 पी एम
शुभ-उत्तम: 09:38 पी एम से 10:58 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:58 पी एम से 12:18 ए एम, मई 04
चर-सामान्य: 12:18 ए एम से 01:38 ए एम, मई 04
लाभ-उन्नति: 04:18 ए एम से 05:38 ए एम, मई 04

अशुभ समय
राहुकाल- 08:58 ए एम से 10:38 ए एम
यमगण्ड- 01:58 पी एम से 03:38 पी एम
गुलिक काल- 05:39 ए एम से 07:19 ए एम
दुर्मुहूर्त- 05:39 ए एम से 06:32 ए एम, 06:32 ए एम से 07:25 ए एम
दिशाशूल- पूर्व

शिववास
नन्दी पर – 07:51 ए एम तक, उसके बाद भोजन में.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar