आज का पंचांग: कामदा एकादशी व्रत आज, पंचांग से जानिए आज के शुभ व अशुभ मुहूर्त

आज का पंचांग, 8 April 2025: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इस तिथि को कामदा एकादशी का व्रत किया जाता है. साथ ही आज अश्लेशा नक्षत्र, शूल योग, वणिज करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शुल है. कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सभी रोग व कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामना भी पूरी होती है. एकादशी की पूजा अर्चना करने के बाद कामदा एकादशी की व्रत कथा भी पढ़ें, इससे व्रत पूर्ण होता है और एकादशी का महत्व भी पता चलता है. एकादशी के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं और भद्रा का भी साया रहने वाला है.
कामदा एकादशी के साथ आज मंगलवार का व्रत किया जाएगा. मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान और ग्रहों के सेनापति मंगल देव को समर्पित है. इस दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना और चोला चढ़ाने से सभी शत्रुओं और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सब मंगल ही मंगल रहता है. मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी करें. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, द्विपुष्कर योग, राहुकाल, दिशाशूल समय आदि.
आज का पंचांग, 8 अप्रैल 2025
आज की तिथि- एकादशी – 09:12 पी एम तक, फिर द्वादशी तिथि
आज का नक्षत्र- अश्लेशा – 07:55 ए एम तक, फिर मघा
आज का करण- वणिज – 08:32 ए एम तक, विष्टि – 09:12 पी एम तक
आज का योग- शूल – 06:11 पी एम तक, फिर गण्ड
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- कर्क उपरांत सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:04 ए एम
सूर्यास्त- 06:44 पी एम
चन्द्रोदय- 02:45 पी एम
चन्द्रास्त- 04:07 ए एम, अप्रैल 09
कामदा एकादशी 2025 पूजा मुहूर्त – सुबह 4 बजकर 33 मिनट से 7 बजकर 44 मिनट तक.
कामदा एकादशी 2025 पारण – 9 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 7 मिनट तक
आज के शुभ योग और मुहूर्त 9 अप्रैल 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:33 ए एम से 05:19 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:59 ए एम से 12:49 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:21 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:42 पी एम से 07:05 पी एम
अमृत काल: 06:13 ए एम से 07:55 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:04 ए एम से 07:55 ए एम
रवि योग: 06:04 ए एम से 07:55 ए एम
आज के अशुभ मुहूर्त 8 अप्रैल 2025
दुष्टमुहूर्त: 08:35 ए एम से 09:26 ए एम
राहु काल: 03:34 पी एम से 05:09 पी एम
यमघण्ट: 10:16 ए एम से 11:07 पी एम
यमगण्ड: 09:14 ए एम से 10:49 ए एम
गुलिक काल: 12:24 पी एम से 01:59 पी एम
भद्रा: 08:32 ए एम से 09:12 पी एम
दिशाशूल- उत्तर
