Trending

आज इस स्टॉक पर रखें नजर! 3 साल में 1200 परसेंट चढ़ा, मिला है नया ऑर्डर

Last Updated:

K&R Rail Engineering ने Indian Port Rail के साथ ₹50 करोड़ से ₹5,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स के लिए MoU साइन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 500% बढ़ा और 10:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की. पिछले तीन सालों में शेयर की…और पढ़ें

आज इस स्टॉक पर रखें नजर! 3 साल में 1200 परसेंट चढ़ा, मिला है नया ऑर्डर

कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • K&R Rail Engineering ने ₹50 करोड़ से ₹5,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया.
  • कंपनी का नेट प्रॉफिट 500% बढ़ा, 10:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की.
  • K&R Rail Engineering के शेयर की कीमत 3 साल में 1,271% बढ़ी.

नई दिल्ली. K&R Rail Engineering Limited ने Indian Port Rail and Ropeway Corporation Limited के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है. दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत रेलवे, सड़क, हाईवे और पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम किया जाएगा. यह समझौता ₹50 करोड़ से लेकर ₹5,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स को कवर करेगा, जिससे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कंपनियों को नए अवसर मिलेंगे.

रेलवे कंस्ट्रक्शन और निजी रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखने वाली K&R Rail Engineering इस समझौते के तहत EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट्स पर Indian Port Rail के साथ मिलकर काम करेगी. 6 मार्च को आधिकारिक रूप से इस समझौते की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें- निकल सको तो निकल लो! बाजार तो अब बढ़ जाएगा लेकिन धंस जाएंगे ये शेयर, बैंक ऑफ अमेरिका ने दे दी चेतावनी

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
K&R Rail Engineering ने अपने हालिया तिमाही नतीजों में 6% सालाना (YoY) ग्रोथ दर्ज की, जिससे कंपनी का राजस्व ₹144 करोड़ से बढ़कर ₹152 करोड़ हो गया. हालांकि, तिमाही आधार पर राजस्व में 6% की गिरावट आई और यह Q2 FY25 में ₹161 करोड़ से घटकर वर्तमान तिमाही में रह गया. हालांकि, मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी का नेट प्रॉफिट 500% YoY बढ़कर ₹1 करोड़ से ₹6.3 करोड़ हो गया. वहीं, तिमाही आधार पर भी मुनाफे में 20% की वृद्धि दर्ज की गई, जो Q2 FY25 के ₹5 करोड़ से बढ़कर ₹6.3 करोड़ हो गया.

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. K&R Rail Engineering के बोर्ड ने 10:1 के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसके तहत, हर मौजूदा शेयर जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है, उसे 10 हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे नई फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर हो जाएगी. कंपनी ने यह स्टॉक स्प्लिट की जानकारी अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज कराई थी.

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन
पिछले दो सालों में K&R Rail Engineering के शेयर की कीमत 1,061% बढ़ी है, जबकि तीन सालों में इसमें 1,271% की भारी बढ़त देखने को मिली है. मजबूत ग्रोथ, रणनीतिक साझेदारी और दमदार वित्तीय प्रदर्शन के साथ, K&R Rail Engineering भारत के तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

आज इस स्टॉक पर रखें नजर! 3 साल में 1200 परसेंट चढ़ा, मिला है नया ऑर्डर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन