आखिर रात 8 बजे ही PM मोदी क्यों करते हैं देश को संबोधन, शनि से क्या है संबंध
- May 12, 2025
- 0
Last Updated:May 12, 2025, 17:27 IST PM Modi Address: पीएम मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबंधित करेंगे… जैसे ही यह खबर टीवी चैनल पर चलती है, देश
Last Updated:May 12, 2025, 17:27 IST PM Modi Address: पीएम मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबंधित करेंगे… जैसे ही यह खबर टीवी चैनल पर चलती है, देश
Last Updated:
भारत सरकार ने फैसला लिया है कि भविष्य में होने वाली आतंकी वारदातों को युद्ध छेड़ने का प्रयास मानते हुए उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा.
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोंधित करने वाले हैं. टीवी चैनलों पर जब यह ब्रेकिंग चलती है, तब देशवासियों के कान खड़े हो जाते हैं कि अब आगे क्या होने वाला है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करने वाले हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ना सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया बल्कि पाकिस्तान के 9 एयरबेस को पूरी तरह तबाह भी कर दिया. भारत के जोरदार हमले के बाद पाकिस्तान अमेरिका के पास गया और सीजयफायर की मांग करने लग गया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे ही देश को संबोधित क्यों करते हैं और रात 8 बजे का शनिदेव से क्या संबंध है….
पीएम मोदी रात 8 बजे जब भी राष्ट्र को संबोधित करते हैं, तब देशवासियों के बीच एक अलग सुगबुगाहट देखने को मिलती है. साल 2016 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने जो भी बड़े फैसले लिए हैं, उन सभी फैसलों को रात 8 बजे ही देशवासियों को बताया है. चाहे नोटबंदी की जानकारी देनी हो या फिर लॉकडाउन के ऐलान करने की जानकारी हो, सभी का जानकारी पीएम मोदी ने रात 8 बजे ही आकर दी है.

पीएम मोदी ने साल 2016 में नोटबंदी की जानकारी रात 8 बजे दी थी. इसके बाद साल 2019 में मिशन शक्ति की जानकारी पीएम मोदी ने रात 8 बजे दी. साल 2019 के अगस्त महीने में ही पीएम मोदी दोबारा रात 8 बजे आए, तब उन्होंने जम्मू-कश्मी से आर्टिकल 370 हटाने की जानकारी दी थी. साल 2020 में 19 मार्च को कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को संबोधित किया और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. उसी साल 24 मार्च को पीएम मोदी दोबारा रात 8 बजे आए और 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की. फिर पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को एकबार फिर देश को संबोधित किया और 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया. इसके बाद आज फिर पीएम मोदी फिर से रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. इसके पीछे दो सबसे बड़े कारण नजर आते हैं.
पीएम मोदी के जीवन में 8 अंक का विशेष महत्व है. आइए बताते हैं कैसे. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर को हुआ था. अंक ज्योतिष के हिसाब से 1+7 = 8 निकला है और 8 अंक के स्वामी न्याय के देवता और कर्म के कारक ग्रह शनिदेव हैं. पीएम मोदी ने जो भी अहम फैसले लिए हैं, उन सभी का योग 8 निकलकर आता है. आपने देखा होगा कि पीएम मोदी अपने ज्यादातर कार्यक्रमों में सफाई कर्मचारी, गरीब या मजदूर लोगों को जरूर बुलाते हैं. साथ ही सफाई कमर्चारियों पर पुष्प वर्षा हो या फिर स्वागत करना हो. इन सभी का संबंध शनिदेव से हैं क्योंकि शनिदेव गरीब, जरूरतमंद, बड़े बुजुर्ग, मजदूर आदि लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. साल 2019 के कुंभ मेले में तो पीएम मोदी ने सफाइकर्मचारियों के पैर भी धुले थे और अंग वस्त्र भी दान किए थे. इसकी वजह से पीएम मोदी लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने और आज भी उनको हराने वाला कोई नहीं है.

दूसरा कारण बहुत आसान है क्योंकि रात 8 बजे का समय प्राइम टाइम होता है अर्थात इस समय सभी घरवाले एकसाथ होते हैं. कोई इस समय खाना खा रहा होता है तो कोई न्यूज सुन रहा होता है लेकिन जब पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करते हैं, तब सभी घरवाले एक साथ आ जाते हैं. रात 8 बजे पीएम मोदी द्वारा कही गई बात देश के हर कोने तक पहुंच जाती है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
