Trending

आखिर आकाश आनंद के लिए मायावती के मन में इतना जहर क्यों?

Last Updated:

Mayawati VS Akash Anand: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ बड़ा एक्‍शन लिया है. उन्होंने आज आकाश को पार्टी से निकाल दिया है. आइए जानते अहिं क्या है पूरा मामला.

आखिर आकाश आनंद के लिए मायावती के मन में इतना जहर क्यों?

भतीजे आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी से निकाला.

हाइलाइट्स

  • मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला.
  • आकाश आनंद पर ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहने का आरोप.
  • मायावती ने कहा, पार्टी का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा.

लखनऊ. भतीजे आकाश आनंद को मायावती ने बसपा पार्टी का नेशनल कोर्डिनेटर बनाया था. लेकिन बीते दिन 2 फरवरी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और आज सोमवार को आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया गया है. मायावती के इस फैसले ने सियासी भूचाल ला दिया है. मतलब साफ है कि बुआ को अपने भतीजे पर भरोसा नहीं है और वह पार्टी की कमान अपने हाथ में रखना चाहती हैं. लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर भतीजे आकाश आनंद के लिए बुआ के मन में इतना जहर क्यो?

मायावती ने पिछले महीने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला था. वहीं अब उन्होंने भतीजे आकाश को भी पार्टी से निकाल दिया है. साथ ही मायावती का यह बयान भी सामने आया था कि उनके जिंदा रहते उनकी पार्टी का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. बसपा सुप्रीमो के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बाते शुरू हो गई है. हालांकि इस फैसले को लेकर मायावती ने एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.

IIT BABA ने खोला संत प्रेमानंद का राज, बोले- ‘उनके आश्रम में…’, आगे जो बताया नहीं होगा यकीन

आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को किसने किया खराब?
बता दें कि मायावती की अध्‍यक्षता में बसपा ने अहम बैठक की थी. जिसमें बीएसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आकाश आनंद को पार्टी से निकलवाने के लिए बसपा नहीं, बल्कि पूरी तरह से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी खराब कर दिया.’ दिलचस्‍प है कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे. यह बात सरेआम होने के बाद से ही आकाश पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी. आख‍िरकार बसपा पार्टी से आज उन्हें निकाल ही दिया गया.

विदेश हनीमून मनाने गए कपल, पार्टनर की कमजोरी जान पत्नी हुई उदास, घर लौटकर बोली- मेरा पति…

ससुराल बना वजह?
बात यह भी सामने आ रही है कि मायावती को लगता है कि आकाश आनंद शादी के बाद से ही अपने ससुर, अपनी पत्‍नी और अपने ससुराल पक्ष के ज्‍यादा प्रभाव में हैं. आकाश आनंद पार्टी में उस तन्‍मयता से नहीं लग पा रहे हैं, जिस तन्‍मयता से वो अपने ससुराल पक्ष के काम में लगे हुए हैं. शायद यही वजह है कि मायावती आकाश आनंद से नाराज हैं.

homeuttar-pradesh

आखिर आकाश आनंद के लिए मायावती के मन में इतना जहर क्यों?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन