आकिब जोकर है.. कोच बनने के लिए गैरी और मुझे कमजोर करते रहे, गिलेस्पी का खुलासा

Last Updated:
पाकिस्तान क्रिकेट में कोच और खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ रहा है. मौजूदा कोच आकिब जावेद ने 16 कोच और 26 चयनकर्ताओं को खराब प्रदर्शन का कारण बताया. इस पर ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने आकिब को ही ‘जोकर’ कह दिया….और पढ़ें

आकिब जावेद ने पाकिस्तानी टीम के गर्त में जाने की वजह ढाई साल में 16 कोच होना बताई है.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व और मौजूदा कोच के बीच छिड़ गई जंग.
- पूर्व कोच गिलेस्पी ने मौजूदा कोच आकिब जावेद को जोकर करार दिया.
- मिकी आर्थर बोले- जंगल जैसा अराजक है पाकिस्तान क्रिकेट का माहौल.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट की बर्बादी का आलम यह है कि खिलाड़ी तो आपस में लड़ ही रहे हैं, पूर्व और मौजूदा कोच के बीच भी जंग छिड़ गई है. टीम के अंतिरम मुख्य कोच आकिब जावेद ने टीम के गर्त में जाने की वजह ढाई साल में 16 कोच और 26 सेलेक्टर का होना बताया. इस पर जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद को ही जोकर कह दिया. दिलचस्प बात यह है कि आकिब जावेद को ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद ही यह जिम्मेदारी मिली है.
आकिब जावेद और जेसन गिलेस्पी की इस जंग में मिकी आर्थर भी कूद पड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर पाकिस्तान के सबसे लंबे समय तक विदेशी कोच रहने वाले शख्स हैं. मिकी आर्थर ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा जब जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद को ‘जोकर’ कहा. आखिर जावेद ने देश की क्रिकेट समस्याओं का कारण कोचिंग में अस्थिरता को बताया था.
पाकिस्तान क्रिकेट पैर पर कुल्हाड़ी मारता है
मिकी आर्थर ने talkSport से कहा, ‘ मुझे यह बयान बहुत पसंद आया. जेसन गिलेस्पी अच्छे कोच और बेहतरीन इंसान हैं. पाकिस्तान क्रिकेट खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारता रहता है. उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बहुत सारा युवा टैलेंट है. फिर भी यह सब अराजक है. मुझे लगा था कि जब उन्होंने गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन को कोच बनाया, तो वे सही दिशा में जा रहे थे. लेकिन आगे नहीं बढ़ सके.’
कोच बनने के लिए कर्स्टन को कमजोर करते थे आकिब…
इससे पहले आकिब जावेद ने पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का कारण अत्यधिक बदलाव को बताया. उन्होंने कहा कि टीम ने पिछले ढाई साल में 16 कोच और 26 चयनकर्ता देखे हैं. इससे टीम का भला नहीं हो सकता. इस पर जेसन गिलेस्पी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आकिब जावेद हमेशा उन्हें और कर्स्टन को कमजोर करने की कोशिश करते थे ताकि वे कोच बन सकें. गिलेस्पी ने पिछले साल टेस्ट टीम और कर्स्टन ने वनडे टीम के कोच की जिम्मेदारियां संभाली थीं. लेकिन दोनों ने कुछ महीनों के भीतर इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह मैनेजमेंट के साथ मतभेद को बताया गया था.
अंत में नुकसान पाकिस्तान का है…
पाकिस्तान को 2027 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कोच मिकी आर्थर को 2019 विश्व कप के बाद हटा दिया गया था. वे पाकिस्तान क्रिकेट को अच्छे से जानते हैं. आर्थर ने कहा, ‘उन्होंने अच्छे कोच नियुक्त किए थे जो जो उन्हें आगे ले जा सकते थे. लेकिन पाकिस्तान में जो मशीन काम करती है, वह बस कमजोर करती रहती है. मीडिया में एजेंडा चलाया जाता है. यह एक जंगल जैसी स्थिति है जहां सबकुछ अराजक है. मुझे गैरी और जेसन के लिए बहुत दुख होता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें कमजोर किया गया. लेकिन अंत में नुकसान पाकिस्तान क्रिकेट का है.’
Delhi,Delhi,Delhi
March 12, 2025, 22:03 IST
