आईएमएल: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, राहुल की हैट्रिक, 85 रन पर ढेर…

Last Updated:
IML 2025: भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. भारत की इस जीत में राहुल शर्मा की हैट्रिक भी शामिल है.

भारत ने आईएमएल में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. भारत ने इसके साथ ही आईएलएल में जीत की हैट्रिक बना ली है. भारत की इस जीत में राहुल शर्मा की हैट्रिक भी शामिल है. भारतीय टीम इससे पहले श्रीलंका को 4 रन और इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा चुकी है.
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल रही भारतीय मास्टर्स टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 85 रन पर ढेर कर दिया. अफ्रीकी टीम को इस शर्मनाक स्थिति के लिए स्पिनर राहुल शर्मा ने मजबूर किया. राहुल शर्मा ने पांचवें ओवर में हाशिम अमला (09), जैक्स कैलिस (0) और जैक्स रूडोल्फ (0) को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया. राहुल शर्मा ने चार ओवर के अपने स्पेल में 18 रन देकर तीन विकेट लिए.
राहुल शर्मा के झटके लगते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन हो गया. अफ्रीकी टीम इन झटकों से अंत तक नहीं उबर सकी और 13.5 ओवर में मात्र 85 रन ऑल आउट हो गई. राहुल शर्मा के अलावा ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी 3 विकेट झटके. पवन नेगी ने 2 और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक विकेट लिया.
भारत ने 86 रन का लक्ष्य महज दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद अंबाती रायडू ने 34 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेली. इरफान पठान 12 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. युवराज सिंह 12 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इन सबकी बदौलत भारतीय टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाकर जीत हासिल की.
Delhi,Delhi,Delhi
March 02, 2025, 01:29 IST
