आंसर शीट देख गुरुजी चकराए, फिर समय बचाने को ऐसी भिड़ाई तरकीब, हुए वायरल

Last Updated:
Viral News: बिहार में हुईं परीक्षाओं के आंसर शीट्स की चेकिंग शुरू हो गई है. इस बीच कई छात्रों ने आंसर शीट्स में ऐसी-ऐसी बातें लिखी है, जिसे पढ़ने के बाद खुद टीचर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. मगर, अब एक टी…और पढ़ें

स्कूल टीचर की अनोखी तिकड़म.
हाइलाइट्स
- टीचर ने OMR शीट चेक करने का अनोखा तरीका निकाला.
- वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
पटना: परीक्षा चाहे किसी भी क्लास की हो छात्र-छात्राओं को रिजल्ट को लेकर हमेशा डर बना रहता है. किसी भी स्कूल-कॉलेज में देखा जाए, तो आपको 2 तरह के छात्र मिलेंगे. एक वो होते हैं, जो हर लेक्चर को ध्यान से सुनते हैं और पढ़ाई को गंभीरता से लेते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में बिल्कुल ही मन नहीं लगता है. ऐसे बच्चे अच्छे नंबर लाने और पास होने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में गुरुजी को पटाते नजर आते हैं. जब टीचर कॉपी जांचने बैठता है तो उसके होश उड़ जाते हैं. ऐसे आजकल कई वीडियो वायरल हुए हैं. मगर, अब एक गुरुजी वायरल हो रहे हैं. दरअसल, परीक्षा के बाद शिक्षकों पर कॉपियां जांचने का दबाव आ जाता है. कई स्कूल ऑब्जेक्टिव सवाल वाले एग्जाम करवाते हैं, जिन्हें चेक करने में टीचर्स को घंटों लग जाते हैं. ऐसे में एक गुरुजी ने ऐसी तरकीब निकाल ली, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
टीचरों की बढ़ी परेशानी
बच्चों की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और अब बस सबको रिजल्ट आने का इंतजार है. परीक्षाएं खत्म होते ही शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होता है, आंसर शीट जांचना. खासकर जब परीक्षा ऑब्जेक्टिव हो और ओएमआर शीट्स का ढेर सामने रखा हो, तो यह काम घंटों नहीं, बल्कि दिनों तक खिंच जाता है. मगर, अब एक टीचर ने इस परेशानी का अनोखा हल निकाल लिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक स्कूल टीचर ने OMR आंसर शीट चेक करने का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जो न सिर्फ टाइम-सेविंग है बल्कि चेकिंग को काफी आसान भी बना देता है.
बुआ को बार-बार बुलाता था भतीजा, हर बार करता था एक ही डिमांड, पूरी न होने पर जो हुआ…
मास्टर जी ने निकाल लिया ‘मास्टर प्लान’
वीडियो किसी बिहार के स्कूल का है. जिसमें एक शिक्षक क्लास के अंदर डेस्क पर एग्जाम की आंसर शीट चेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी आंसर शीट ओएमआर फॉर्मेट में हैं. ऐसे में हर कॉपी को पढ़कर चेक करने में काफी समय लग जाता. इसके चलते टीचर ने नायाब तरीका निकालत हुए एक मास्टर OMR शीट तैयार की. इसमें सही उत्तरों के गोले पर छोटे-छोटे छेद कर दिए गए है. अब वे इस मास्टर शीट को छात्रों की OMR शीट पर रखते हैं. अगर किसी छात्र ने सही उत्तर भरा है, तो उसका गोला इन छेदों से साफ दिख जाता है. बस, सही जवाब गिने और नंबर दे दिए. इससे कुछ ही सेकंड में पूरी कॉपी आसानी से चेक हो जाती है.
2 मिलियन लोगों ने देखी वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pintu5364 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यूजर ने रील को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – ‘पहली बार मुझे कॉपी जांचने में बहुत समस्याएं आई और काफी समय भी लगा था. फिर मैंने निंजा टेक्निक का प्रयोग किया. अब बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में ऑब्जेक्टिव जांच कर पा रहा हूं. आप सब बताइए, कैसा है ये तरीका ऑब्जेक्टिव प्रश्न जांचने का?’
इस वायरल वीडियो पर लोगों का कहना है कि यह जीनियस ट्रिक OMR शीट चेकिंग को सुपरफास्ट और एरर-फ्री बना सकती है. अगर इसे बड़े पैमाने पर अपनाया जाए, तो टीचर्स की मेहनत बचेगी और स्टूडेंट्स के रिजल्ट भी जल्दी आ सकेंगे.
