असम से टैंकर लेकर महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालु, 68000 लीटर गंगाजल हुआ रवाना

Last Updated:
Mahakumbh Ganga Jal: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी के सभी 75 जिलों में अग्नि शमन विभाग की तरफ से संगम का पवित्र जल पहुंचाया गया. इसके बाद पवित्र गंगाजल की मांग देश के दूसरे राज्यों से भी होने लगी है. असम से टै…और पढ़ें

जल भरते कर्मी
हाइलाइट्स
- असम से 68 हजार लीटर गंगाजल ले गए टैंकर
- योगी सरकार ने यूपी के 75 जिलों में गंगाजल पहुंचाया
- महाकुंभ 2025 के लिए संगम का जल अन्य राज्यों में भी भेजा जा रहा
प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में आने से वंचित रह गए यूपी के सभी 75 जिलों में संगम का जल भेजने की योगी सरकार ने पहल की थी. ऐसे में अब दूसरे राज्यों से भी संगम के जल की मांग होने लगी है. प्रयागराज महाकुंभ मेला में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई.
इस त्रिवेणी के पावन जल की डुबकी से कोई छूट न जाए. इसके लिए योगी सरकार ने अग्नि शमन विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी 75 जिलों में त्रिवेणी का पवित्र जल पहुंचा रही है. यूपी के सभी जिलों में त्रिवेणी का यह जल पहुंचा ही था कि अब देश के दूसरे राज्यों से लोग निजी टैंकर लेकर संगम पवित्र जल लेने पहुंच गए हैं.
असम से जल लेने पहुचें श्रद्धालु
यूपी के सभी 75 जिलों में अग्नि शमन विभाग की तरफ से त्रिवेणी का पावन जल पहुंचाने का सिलसिला अभी संपन्न ही हुआ था कि नॉर्थ ईस्ट में असम से निजी टैंकर लेकर परम शिवम शिव मंदिर योगाश्रम, गुवाहाटी के संत राजा रामदास त्रिवेणी संगम पहुंच गए हैं. वह पवित्र संगम जल असम ले जाना चाहते हैं.
टैंकर पवित्र गंगाजल लेकर रवाना
सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि राजा रामदास ने टैंकर में गंगा जल भरवाने में विभाग का सहयोग मांगा और उनके विभाग ने उनके टैंकरों में जल भरकर उन्हें यहां से असम के लिए रवाना कराया. इधर संत राजा रामदास का कहना है कि नार्थ ईस्ट के एक मात्र महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव महाराज जी ने 40 हजार लीटर और 28 हजार लीटर की क्षमता का ये टैंकर भिजवाया है.
योगी सरकार के पहल से मिली प्रेरणा
उनका कहना है कि उनका खालसा प्रयागराज महाकुंभ मेले में स्थापित था. उनके वापस जाने के बाद नार्थ ईस्ट में उनके तमाम भक्त, साधु संत और आम लोगों ने उनसे गंगाजल का प्रसाद मांगा तो उन्होंने आने वाले शिष्यों को दो टैंकर के साथ प्रयागराज भेजा है. रामदास महाराज ने बताया कि उनके गुरु स्वामी केशवदेव महाराज को ये प्रेरणा योगी सरकार की पहल से मिली, जिसमें यूपी के सभी जिलों में फायर डिपार्टमेंट द्वारा टैंकर से जल उपलब्ध करवाया गया.
Allahabad,Uttar Pradesh
March 09, 2025, 06:57 IST
