अलीगढ़ के पूर्व डीएम हैं इनके भगवान, तस्वीर लगाकर रोज करते हैं पूजा, वजह है खास

Last Updated:
Aligarh news today in hindi: अलीगढ़ के जितेंद्र जब बेरोजगार थे और अलीगढ़ में एडीएम फाइनेंस के पास सहायता के लिए पहुंचे तब उन्होंने….

अलीगढ़ के पूर्व डीएम को बनाया भगवान, इस शख्स ने लगा रखी है तस्वीर
अलीगढ़: लोग अपने घर, मकान, दुकान और ऑफिस आदि में ईश्वर की तस्वीर लगाते हैं और पूजा पाठ करते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि ईश्वर की प्रार्थना से उनकी तरक्की होगी. अलीगढ़ की एक दुकान का तो सीन ही अलग है. यहां के जितेंद्र कुमार अपनी दुकान में अलीगढ़ के पूर्व डीएम इंद्र विक्रम सिंह की तस्वीर लगाकर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं वह रोज उनकी पूजा भी करते हैं. जितेंद्र रोज उनका आशीर्वाद लेकर ही दुकान का काम शुरू करते हैं.
अलीगढ़ डीएम कार्यालय के गेट पर स्टांप बेचने का काम करने वाले जितेंद्र विकलांग हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. वह स्टांप बेचने का काम करते हैं. जितेंद्र के शुरुआती दौर में परिवार के भरण-पोषण के लिए उनकी विकलांगता आड़े आ रही थी. इस दौरान वर्ष 2012 में इंद्र विक्रम सिंह एडीएम फाइनेंस के रूप में अलीगढ़ में तैनात थे.
उस समय जितेंद्र के पास रोजगार की कमी थी और वह रोजगार के लिए सरकारी मदद की आस लेकर पहुंचे. वहां पर एडीएम फाइनेंस ने उन्हें रोजगार के रूप में स्टांप विक्रेता का लाइसेंस दे दिया. इससे जितेंद्र को रोजगार मिल गया. बस उसी दिन से उन्होंने इंद्र विक्रम सिंह को भगवान के रूप में मानना शुरू कर दिया.
जानकारी देते हुए जितेंद्र बताते हैं कि अलीगढ़ में पूर्व में तैनात रहे डीएम इंद्र विक्रम सिंह गरीब तबके और असहाय लोगों और उनकी समस्या को बखूबी समझते थे. ऐसे लोगों की जिलाधिकारी दिल से मदद भी करते थे. उनका स्वभाव बहुत अच्छा था. उन्होंने बताया कि जब वह बेरोजगार थे और अलीगढ़ में एडीएम फाइनेंस के पास सहायता के लिए पहुंचे तब उन्होंने रोजगार के लिए स्टांप विक्रेता का लाइसेंस इश्यू करवा दिया. आज उन्हीं की देन से परिवार का भरण पोषण चलता है इसलिए मैं अपनी दुकान खोलने से पहले भगवान रूपी मानव का आशीर्वाद लेता हूं. बता दें कि एडीएम फाइनेंस के बाद इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ के जिलाधिकारी बने थे. बाद में उनका तबादला हो गया था.
Aligarh,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 22:15 IST
