Trending

'अरे सर, मैं वो नहीं हूं', पुलिस को लगा दरिंदा मिल गया, पर पिक्चर कुछ और थी

Last Updated:

Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस में पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार कर लिया है. गाडे ने स्वर्गेट बस स्टेशन पर 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया था. पुलिस ने गाडे को उसके गांव से पकड़ा.

'अरे सर, मैं वो नहीं हूं', पुलिस को लगा दरिंदा मिल गया, पर पिक्चर कुछ और थी

पुणे बस रेप केस: आरोपी दत्तात्रेय गाडे गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता.

हाइलाइट्स

  • पुणे बस रेप केस में आरोपी दत्तात्रेय गाडे गिरफ्तार.
  • पुलिस ने गाडे को उसके गांव से पकड़ा.
  • गाडे पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुणे: पुणे बस रेप केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. स्वर्गेट बस स्टेशन पर शिवशाही बस में 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने वाले दत्तात्रेय रामदास गाडे को आखिरकार गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दत्तात्रय गाडे पर 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट (स्वर्गेट) बस स्टेशन पर सरकारी बस में बलात्कार करने का आरोप है.पुलिस ने आरोपी को उसके गृहनगर गुनात से गिरफ्तार किया. दत्ता गाडे को खोजने का सर्च ऑपरेशन उस क्षेत्र में नहीं था जहां वह पाया गया. पुलिस की टीम वहां खोजी ही नहीं थी. लेकिन जब वे अपने रिश्तेदारों के घर गए तो पुलिस को पता चला कि आरोपी अभी भी गांव में ही है. इसके बाद दत्ता गाडे को नहर में सोते हुए पाया गया. हालांकि, इससे पहले पुलिस ने दत्तात्रय गाडे के राम-श्याम वाली कहानी में उलझ गई और उसने दूसरा गाडे को पकड़ लिया.

दत्ता गाडे और ‘राम-श्याम’ वाला खेल
दरअसल, खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरंत आरोपी के गांव शिरुर तालुका, गुनात पहुंची. पुलिस के पास आरोपी की फोटो थी. पुलिस ने आरोपी जैसा दिखने वाले एक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस को लगा कि उन्होंने दत्ता को ढूंढ लिया है. पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस को अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं हुआ.

क्या आप दत्ता को खोज रहे हैं?
15 से 20 मिनट के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह आरोपी नहीं, बल्कि उसका भाई था, जो बिल्कुल उसके जैसा दिखता था. दरअसल, जब आरोपी के घर पर छापा मारा गया. उस समय आरोपी का भाई घर पर था. यहां तक ​​कि पुलिस भी हैरान थी, क्योंकि वह बिल्कुल आरोपी जैसा दिखता था. दत्ता का भाई कह रहा था कि वह मैं नहीं हूं. मेरा भाई मेरे जैसा दिखता है, क्या आप दत्ता गाडे को ढूंढ रहे हैं? यह प्रश्न दत्ता गाडे के भाई ने पूछा था. इसके बाद पुलिस ने दत्ता गाडे के भाई को रिहा कर दिया. इससे पहले भी उनसे पूछताछ की गई थी. इस बीच आरोपी दत्ता गाडे का ससून अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उसे रात दो बजे पुणे लाया गया. तीन बजे उनकी मेडिकल जांच की गई. उसे आज अदालत में पेश होना है.

13 टीमों का एक्शन
गुरुवार को पुणे पुलिस ने शिरुर से गाडे को गिरफ्तार किया, जहां पर उसे पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाए गए थे. गाडे को पकड़ने के लिए कम से कम 13 पुलिस टीमें बनाई गई थीं. वह पुणे के गुनट गांव का रहने वाला है. गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, लूट और चेन-स्नैचिंग के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था. पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनट गांव में तलाशी शुरू की, जिसमें गन्ने के खेतों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे.

क्या है पुणे बस रेप कांड
दरअसल, पुणे का स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. तभी गाडे ने उससे बात की और उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया. उसने कहा कि सतारा की बस दूसरी जगह खड़ी है. पुलिस ने बताया कि वह उसे एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया जो वहां खड़ी थी। बस में रोशनी नहीं थी, इसलिए वह हिचकिचाई, लेकिन गाडे ने उसे भरोसा दिलाया कि यह सही बस है. फिर वह उसके पीछे बस में चढ़ा और बलात्कार किया। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में काम करती है.

homemaharashtra

‘अरे सर, मैं वो नहीं हूं’, पुलिस को लगा दरिंदा मिल गया, पर पिक्चर कुछ और थी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन