अयोध्या राम मंदिर के शिखर ने लिया आकार, 22 परत का काम हुआ पूरा

Last Updated:
Ayodhya Ram Mamndir News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 96% पूरा हो चुका है और जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम मंदिर में विराजमान हुए थे. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल …और पढ़ें

राम मंदिर
हाइलाइट्स
- अयोध्या राम मंदिर का निर्माण 96% पूरा हुआ.
- मुख्य शिखर में 22 परत का कार्य पूरा.
- जून 2025 तक मंदिर का निर्माण पूरा होगा.
अयोध्या: अयोध्या में वह सपना अब जल्द ही राम भक्तों का पूरा होने वाला है जब 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम के मंदिर के शिखर का निर्माण पूरा होगा. साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आए फैसले के बाद अयोध्या में तीव्र गति के साथ मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. 22 जनवरी साल 2024 को प्रभु राम भी अपने मंदिर में विराजमान हुए. राम मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पूरे देश दुनिया के भक्त अयोध्या पहुंचने लगे और अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन पूजन करने के साथ मंदिर निर्माण की प्रगति को भी बारीकियों से देखा.
हर राम भक्त के मन में यही सवाल होता है कि आखिर कब तक मंदिर बनकर तैयार होगा, तो उनका सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है राम जन्मभूमि परिसर में मुख्य शिखर अथवा द्वितीय तल का कार्य तीव्र गति के साथ चल रहा है. राम मंदिर का निर्माण भी 96% से ज्यादा पूरा कर लिया गया है. मुख्य शिखर में 22 परत का कार्य पूरा कर लिया गया है.
राम मंदिर के मुख्य शिखर में लगभग 32000 घन फीट पत्थर को 29 परत में समायोजित किया जाएगा. यानी कि राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक जून तक शिखर का भी निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. तो वहीं द्वितीय तल पर सीढ़ी स्तंभ अथवा दीवारों पर अवशेष कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा द्वितीय तल पर दरवाजे को भी लगाने का कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है.
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ किया जा रहा है. मंदिर के अलावा सप्त मंदिर पर कोटे में स्थित मंदिर को भी बनाया जा रहा है. अपने तय समय सीमा के अंदर मंदिर के सारे कार्य पूरे हो, इसको लेकर बैठक भी की जाती है. उम्मीद है कि मंदिर जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
