Trending

अमेरिका से टैरिफ वार के बीच शी जिनपिंग ने रख दिया बड़ा लक्ष्‍य

Last Updated:

चीन पहले से ही 1960 के दशक के बाद की सबसे लंबी मुद्रास्फीति (deflation) का सामना कर रहा है, और रियल एस्टेट सेक्टर अभी भी संकट में है. ऐसे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 5% वृद्धि लक्ष्य को पूरा करना सरकार के लिए …और पढ़ें

अमेरिका से टैरिफ वार के बीच शी जिनपिंग ने रख दिया बड़ा लक्ष्‍य

चीन को कमजोर उपभोक्ता खर्च को बढ़ाने के लिए सरकारी खर्च को बढ़ाना होगा.

हाइलाइट्स

  • चीन ने 2025 के लिए 5% जीडीपी वृद्धि लक्ष्य तय किया.
  • अमेरिका के टैरिफ वार के बावजूद चीन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य.
  • 5% वृद्धि दर से 25 लाख नई नौकरियां उत्पन्न होंगी.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वार के बीच चीन ने 2025 के लिए आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य 5% तय किया है. यह लगातार तीसरा वर्ष होगा जब चीन ने 5% वृद्धि लक्ष्य बनाए रखा है, लेकिन इस बार इसे हासिल करना कठिन माना जा रहा है. इसे पाने को अतिरिक्त आर्थिक प्रोत्साहनों (stimulus) की आवश्‍यकता होगी. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ली कियांग बुधवार को राष्ट्रीय संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए इस लक्ष्य की आधिकारिक घोषणा करेंगे.

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने 2025 के लिए राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) का लक्ष्य जीडीपी के 4% के आसपास रखा है जो पिछले तीन दशकों में सबसे अधिक है. राष्‍ट्रीय संसद की बैठक ऐसे समय हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगा दिया है. इस कदम से चीन के निर्यात को झटका लग सकता है, जिसने पिछले साल देश की एक-तिहाई आर्थिक वृद्धि में योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की जिनपिंग को दो टूक, टैरिफ के जवाब में टैक्स लगाया तो हम भी नहीं छोड़ेंगे

65 साल की सबसे लंबी मुद्रास्‍फीति
चीन पहले से ही 1960 के दशक के बाद की सबसे लंबी मुद्रास्फीति (deflation) का सामना कर रहा है, और रियल एस्टेट सेक्टर अभी भी संकट में है. ऐसे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 5% वृद्धि लक्ष्य को पूरा करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी. सरकार ने मुद्रास्फीति (CPI वृद्धि) का आधिकारिक लक्ष्य 2% के आसपास कर दिया है, जो 2003 के बाद सबसे कम है. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने यह स्वीकार किया है कि तेज़ी से मूल्य वृद्धि एक चुनौती बनी रहेगी, क्योंकि उपभोक्ता मुद्रास्फीति पिछले दो वर्षों में केवल 0.2% रही है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप के प्रमुख अर्थशास्त्री रेमंड युंग ने कहा, “यह एक महत्वाकांक्षी वृद्धि लक्ष्य है, जिसका मतलब है कि सरकार को अभी भी आर्थिक विकास को सहारा देने की जरूरत होगी. यह संख्या दर्शाती है कि अधिकारी बाहरी अनिश्चितताओं और अमेरिका के साथ व्यापार तनाव के बावजूद विकास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खर्च बढ़ेगा
विश्लेषकों का मानना है कि चीन को कमजोर उपभोक्ता खर्च को बढ़ाने के लिए सरकारी खर्च को बढ़ाना होगा. यूनियन बैंकेयर प्राइवेट के प्रबंध निदेशक वेई-सेर्न लिंग ने कहा, “ये वृद्धि और बजट लक्ष्य यह दर्शाते हैं कि सरकार अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए तैयार है. इससे बाजारों को स्थिरता का संकेत मिलेगा.”

रोजगार बनाए रखने के लिए 5% विकास दर जरूरी
चीन के लिए 5% की वृद्धि दर बनाए रखना सामाजिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. अनुमान के मुताबिक, जीडीपी में हर 1% वृद्धि लगभग 2.5 मिलियन (25 लाख) नई नौकरियां उत्पन्न कर सकती है. 2025 में 12 मिलियन (1.2 करोड़) से अधिक स्नातक नौकरी बाजार में प्रवेश करेंगे, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है.

homebusiness

अमेरिका से टैरिफ वार के बीच शी जिनपिंग ने रख दिया बड़ा लक्ष्‍य

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन