Trending

अमेरिका खिलौना नहीं.. पद संभालते ही गरजे डोनाल्ड ट्रंप, नहीं होने देंगे घुसपैठ

Last Updated:

US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले ‘‘खतरनाक अपराधियों’’ को शरण दी. उन्होंने कहा कि रंगभेद नहीं, प्रतिभा को अहमियत दें…और पढ़ें

अमेरिका खिलौना नहीं.. पद संभालते ही गरजे डोनाल्ड ट्रंप, नहीं होने देंगे घुसपैठ

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे.

वॉशिगंटन. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में ही यह जाहिर कर दिया कि वो कड़े फैसले लेने वाले हैं. उन्होंने 20 जनवरी 2025 को ‘लिबरेशन डे’ घोषित किया और कहा कि आज से अमेरिका में स्वर्णकाल शुरू हो गया है. शपथ लेते ही ट्रंप ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ को अपनी  पहली नीती बताया और साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका में अब कोई घुसपैठ नहीं हो पाएगी.

उन्होंने कहा, “दुनिया में अमेरिका का सम्मान बढ़ा है. हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है, अब अमेरिका ज्यादा मजबूत और ताकतवर होगा. अमेरिका का पतन अब खत्म हो गया है.  हम अपनी संप्रभुता से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे.” राष्ट्रपति ट्रंप ने हत्या प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर ने उन्हें ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए’ जीवन दान दिया. देश के नाम अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा, “महंगाई पर काबू पाना हमारी पहली प्राथमकिता है और अमेरिका को फिर से मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनाने के साथ ही दूसरे देशों पर टैरिफ और टैक्स बढ़ाएंगे.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि वे अवैध आव्रजन पर नकेल कसेंगे. इसके साथ ही उन्होंने देश की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगाने का ऐलान कर दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ‘गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र’ का निर्माण करना होगी.” उन्होंने कहा, “अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण’ समाप्त हो जाएगा. अमेरिका की सेना दूसरे देशों के युद्ध में दखल नहीं देगी.”

homeworld

अमेरिका खिलौना नहीं.. पद संभालते ही गरजे डोनाल्ड ट्रंप, नहीं होने देंगे घुसपैठ

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन